डिंडोरी मध्य प्रदेश
डिंडोरी जिले के शहपुरा में कुछ महीनों से चोरी लूटपाट की घटनाएं आम बात हो गई है। चोरी की लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए लगता है कि बदमाशों के दिल में शहपुरा पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रहा। ऐसा ही एक मामला शहपुरा के ग्राम कछारी माल से सामने आई है जहां दिनदहाड़े 2 बदमाशों ने रिवाल्वर दिखाकर एक व्यक्ति से मोबाइल लूटकर ले गए। घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चोरों को पकड़ने कि कोशिश की जिसमें से एक चोर को उन्होंने धर दबोचा और चौराहे में लगे खंभे में हाथ पीछे कर धूप में बांध दिया। ग्रामीणों ने बदमाश से रिवाल्वर छीनकर चैनपुरा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उस बदमाश को शाहपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार दोनों चोर जबलपुर के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment