इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर – दिनांक 28 जून 2023- पुलिस के आधुनीकरण के तहत पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, इंदौर नगरीय पुलिस के थाना हीरा नगर एवं थाना एमजी रोड़ के नवीन भवनों का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण आज दिनांक 28.06.2023 को माननीय गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग (म.प्र.) शासन डॉ. नरोत्तम मिश्रा के कर कमलों द्वारा इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।
इस अवसर पर मान. विधायक क्षेत्र क्रं-2 रमेंश मेंदोला, मान. विधायक क्षेत्र क्रं-3 आकाश विजयवर्गीय, पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊऊकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का/व्य.) इंदौर मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 इंदौर मनीष कुमार अग्रवाल, अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-3 राजेश रघुवंशी, अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, थाना हीरानगर पर सहायक पुलिस आयुक्त धैर्यसिंह येवले, थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप पूरी, थाना एमजी रोड पर सहायक पुलिस आयुक्त वीपी शर्मा, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
पुलिस आधुनीकरण एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही म.प्र. शासन के निर्देशानुसार उक्त नवीन थाना भवनों का निर्माण कराया गया, जिसमें थाना हीरा नगर का निर्माण म.प्र. पुलिस हॉउसिंग कार्पोरेशन द्वारा तथा थाना एम.जी रोड़ का निर्माण स्मार्ट सिटी प्राजेक्ट के तहत किया गया है।
रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment