मध्यप्रदेश जिला सीधी
महिला सशक्तिकरण की दिशा में 10 जून ऐतिहासिक दिन होगा – प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह
सभी ग्रामपंचायतों तथा नगरीय निकायों में उत्सव के वातावरण में आयोजित होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की प्रथम राशि के अंतरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 10 जून को
प्रदेश की जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह ने वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। प्रभारी मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि 10 जून का दिन ऐतिहासिक दिन होगा। इस दिन माननीय मुख्यमंत्री जी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत पात्र महिला हितग्राहियों के खाते में एक हजार रुपये की राशि प्रथम किस्त अंतरित करेंगे। इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया जाए। सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जाए। सभी पात्र बहनों को कार्यक्रम में ससम्मान सम्मिलित किया जाए। इसके लिए जिले में आवश्यक तैयारियाँ कर ली जाएँ।
प्रभारी मंत्री द्वारा पात्र हितग्राहियों के स्वीकृत पत्र वितरण की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि ग्राम सभा के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को स्वीकृत पत्रों का वितरण सुनिश्चित करायें। ऐसी महिलाएं जिनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं और डीबीटी इनेबल नहीं है, उनका सहयोग करें तथा उक्त कार्यवाहियां शीघ्रपूर्ण कराना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री Saket Malviya द्वारा योजना की प्रगति के विषय में प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 2 लाख 7 हजार 72 हितग्राहियों द्वारा आवेदन किए गए हैं जिनमें से एक लाख 97 हजार 49 हितग्राहियों के खाते आधार से लिंक हो गए हैं, शेष 9 हजार 209 हितग्राहियों के आधार लिंकिंग की कार्यवाही जारी है। एक लाख 93 हजार 726 हितग्राहियों को स्वीकृत पत्रों का वितरण किया जा चुका है, शेष का आज आयोजित ग्रामसभा में किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि 10 जून के कार्यक्रम के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं।
बैठक में विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल, धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम, चुरहट श्री शरदेंदु तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment