सिंगरोली ।
सड़क घटना में एक की मौत ट्रक और बुलेरो की टक्कर में देर रात्रि टिकरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई जो की नैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दोनी का रहने वाले थे और सिंगरोली माइंस में कार्य रत थे अपनी पत्नि और चालक के साथ बुलेरो में निकले थे सिंगरोली के लिए मैली तिराहा और टिकरिया के बीच ही घटना का शिकार हो गए मंडला कलेक्टर में आवक शाखा में महिला बाबू के जीजा जी जीजी थे जो घटना का शिकार बताए गए है। ट्रक यूपी 70एचटी 6500 और बुलेरों एमपी 51टी 0908 है पत्नि को निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है पति का आज पोस्ट मार्टम होगा चालक भी मेडिकल में भर्ती करवाया गया है
रिपोर्टर फिरदौस खान
Leave a comment