Policewala
Home Policewala ऑपरेशन सिंदूर मे सेवा देकर लौटे बीएसएफ इंस्पेक्टर का किया सम्मान-
Policewala

ऑपरेशन सिंदूर मे सेवा देकर लौटे बीएसएफ इंस्पेक्टर का किया सम्मान-

सरवाड़/अजमेर

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की सीमा पर अपनी सराहनीय सेवा देकर गांव लौटने पर बीएसएफ इंस्पेक्टर बालूराम बैरवा का शनिवार को मानपुरा मे केशावत परिवार की तरफ से सम्मान किया गया।

ब्लॉक संसाधन व्यक्ति रणजीत सिंह केशावत ने बताया कि उनके सहपाठी रहे बालूराम बैरवा के ऑपरेशन सिंदूर मे सेवा देकर उनके गांव पीपरोली आने की सुचना मिलते ही शुक्रवार शाम को उनके निवास पर जाकर मानपुरा आने का निमंत्रण दिया था जिसे उन्हे सहर्ष स्वीकार कर लिया था और वह अपनी धर्म पत्नि के साथ केशावत परिवार मानपुरा आये जिनका तिलक लगाकर ,साफा बंधवाकर एवं अपर्णा भेंट कर सम्मान किया गया। उनकी धर्म पत्नि का ओढनी ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर बालूराम ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपने अनुभव भी सुनाये जिन्हे सुनकर सभी को गर्व महसूस हुआ। बालूराम ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने तीन दिन तक नींद की झपकी भी नही ली। दिमाग मे सिर्फ एक बात थी कि देश को कुछ नही होने देगें। हमे देशवासियो की दुआओ पर विश्वास रहता है। दुश्मन के दांत खट्टे करने मे हमने कोई कसर नही छोड़ी थी। मानपुरा मे किये गये सम्मान के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर बीएसएफ इंस्पेक्टर बालूराम बैरवा ने केशावत परिवार द्वारा किये जा रहे समाज सेवा कार्य की भी सराहना की। समाज सेवा भी राष्ट्र सेवा है। इस दौरान सभी ने बालूराम को बॉर्डर पर अपनी ड्युटी के लिए शुभकामनाऐ व्यक्त की। इस दौरान राजेंद्र सिंह केशावत, रणजीत सिंह केशावत, सांवर लाल गुर्जर, कालूराम गुर्जर, केसर कंवर आदि ने सम्मान ने सम्मान किया।

रिपोट-शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जिला प्रशासन, एसडीआरएफ द्वारा ओसरना, बोरदा और ढाबा से 10 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया

स्थिति शांतिपूर्ण एवं पूरी तरह से नियंत्रण में कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने...

बिलासपुर में सक्रिय बदमाशों पर पुलिस का ‘प्रहार’,

बिलासपुर बिलासपुर पुलिस द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी में मंगलवार देर रात एक...