मध्य प्रदेश जिला सीधी
पंचायत उप निर्वाचन-2023 (पूर्वार्द्ध)
——-
पंचायत उप निर्वाचन 2023 (पूर्वार्द्ध) के लिए म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 23 के अनुसरण में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी Saket Malviya ने ग्राम पंचायत बोकारो में सरपंच पद के निर्वाचन हेतु जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के लिए विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की है।
उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत बोकरों सरपंच पद के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 254 शा.प्रा.वि. भवन बोकरों में वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक, मतदान क्रमांक 255 शा.मा.वि. भवन बोकरो में वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक एवं मतदान क्रमांक 256 शा.प्रा.शाला भवन धनिगवा में वार्ड क्रमांक 11 से 17 तक निर्धारित तिथि को मतदान सम्पन्न होगा
रिपोर्ट सोनू गुप्ता
Leave a comment