ऑस्ट्रेलिया सिडनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा ने भारत की पूरे आस्ट्रेलिया में धूम मचा दी है। प्रवासी भारतीय ही नहीं आस्ट्रेलियन भी उनके दीवाने हो गए हैं। सिडनी के कुडोस बैंक एरिना मोदी के स्वागत की अगुवाई प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज ने गर्मजोशी से की। वहाँ मोदी का स्वागत पारंपरिक ‘स्मोकिंग सेरेमनी’ से किया गया । ग़ौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में किसी भी महत्वपूर्ण या शुभ कार्यक्रम की शुरुआत स्मोकिंग सेरेमनी से की जाती है जो वहाँ की एक पारंपरिक रीति है।
प्रधानमंत्री मोदी को सुनने और देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग हाथों में तिरंगा लेकर सिडनी पहुँचे थे। खचाखच भरे स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अगले 25 साल में विकसित होने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है । आज आईएमएफ भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था का केंद्र मान रहा है। वर्ल्ड बैंक का भी यह मानना है कि ग्लोबल हेडविंड्स को अगर कोई चुनौती दे रहा है तो वो भारत है। उन्होंने कहा कि भारत के पास सामर्थ्य और संसाधनों की भी कमी नहीं है। दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे युवा टैलेंट फैक्ट्री आज भारत में है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि क्रिकेट की तरह हमारे संबंध आन फ़ील्ड और आफ फ़ील्ड दोनों ही स्तर पर बहुत अच्छे हैं । प्रधानमंत्री अल्बानीस ने अल्बनीस ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता अमेरिकी गायक-गीतकार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन से भी अधिक है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को “मोदी द बॉस” कह कर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत यात्रा मेरे लिए बहुत सारे अविस्मरणीय अनुभवों से भरी है, गुजरात में होली मनाना, दिल्ली में महात्मा गांधी के लिए पुष्पांजलि अर्पित करना इनमें शामिल हैं। मैं भारत में जहां भी गया, मैंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच एक गहरी बांडिंग महसूस की।
कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाने और उनके ऑटोग्राफ़ लेने की होड़ लगी हुई थी । पूरा स्थल “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “मोदी -मोदी” के नारों से गूंज रहा था। और पूरा माहौल खुद बता रहा था “ *सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा” *
( राजीव खरे राष्ट्रीय उप संपादक)
Leave a comment