Policewala
Home Policewala ठेकेदार ही बिकवा रहा गली-गली अवैध शराब , आबकारी अमला मौन
Policewala

ठेकेदार ही बिकवा रहा गली-गली अवैध शराब , आबकारी अमला मौन

डिंडौरी मध्य प्रदेश

प्रिंट रेट से अधिक दर पर शहपुरा क्षेत्र में बिक रही शराब

डिंडौरी जिला के शहपुरा में शराब ठेकेदारों की मनमानी इस समय चरम पर है। देशी-विदेशी शराब की दुकानों के बाहर समय, रेट चार्ट आदि लगने चाहिए थे, लेकिन आबकारी के जिम्मेदारों की कृपा के चलते आज तक शराब ठेकेदारों ने दुकान के बाहर शराब की रेट लिस्ट नहीं टांगी है। मजे की बात तो यह है कि शराब के ठेकों पर प्रिंट रेट से अधिक राशि वसलूने की शिकायत कई बार करने के बाद भी जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं डिंडौरी, शहपुरा, मानिकपुर, अमेरा, रैपुरा, बिछिया, मेहंदवानी, विक्रमपुर, शाहपुर, मे शराब के ठेके से कमीशन पर गांव-गांव में शराब बेची जा रही है, वहीं पूरे जिला में शराब कारोबारी ठेकेदार सभी नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम कमीशन से शराब गांव-गांव में खपा रहे है। पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत के कारण यह खेल बे खौफ चल रहा है, लेकिल इस ओर कोई उच्चाधिकारी का ध्यान नहीं है। जिससे शराब विक्रेता के हौसले बुलंद हैं।

*आखिर किस कि शह पर बिक रही गांव गांव अवैध शराब*

उमरिया रोड शहपुरा मे संचालित दुकान मनमर्जी के दाम, ओवरटाइम, बिना मापदंडों के अनुसार शराब की खुलेआम आबकारी विभाग के नियमों को ताक में रखकर बिक्री की जा रही है। क्षेत्र में हो रही अवैध बिक्री की सूचना आबकारी विभाग को देने के बावजूद विभाग के जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
वही सोशल मीडिया में भी आपकारी विभाग जमकर छाया हुआ है सोशल मीडिया में ग्रामीण आबकारी विभाग को लिखते हैं कि जिस गाड़ी में बैठकर आपकारी विभाग के लोग कार्यवाही करने आते हैं उसकी गाड़ी में बाकी समय में अवैध शराब सप्लाई की जाती है। सोशल मीडिया में हो रहे इन चर्चाओं से स्पष्ट है कि आबकारी विभाग ने अपना मौन समर्थन इनको दे रखा है।

*देर रात्रि तक ठेका चलाना हुआ आम* : शराब के ठेकेदारों पर अधिकारियों की मेहरबानी प्रतिदिन रात्रि को देखने को मिलती है। रात्रि के समय निर्धारित समय के बाद में भी कई ठेकों पर शराब की सप्लाई बदस्तुर जारी रहती है। जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने मानो जैसे अपनी आंखें बंद कर रखी है। अधिकारियों की उदासीनता का फायदा इस कदर तक उठाया जात रहा है कि रात्रि के समय 1 बजे भी इन ठेकों के आस-पास शराबियों की रौनक लगी रहती है।

रिपोर्ट अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...