इंदौर मध्य प्रदेश
सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी और दिगम्बर जैन सोशल एकता की बड़ी मानव सेवा
इंदौर। सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसायटी इन्दौर और दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता द्वारा समाजसेवी स्व. शकुन्तला बाई रतनलाल जी जैन आरोन वाले की स्मृति में 23 अप्रैल रविवार को निःशुल्क नेत्र रोग निवारण और निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर रखा गया है।
ये जानकारी देते हुए युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष यश जैन, महासचिव सलिल जैन और कोषाध्यक्ष राजीव जैन ने बताया कि शिविर विमानतल मार्ग स्थित हंसदास मठ में सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक आयोजित होगा। शिविर के समय शहर के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर महेश गर्ग जी और उनके साथ उनकी टीम द्वारा मरीज़ों का निशुल्क़ उपचार किया जाएगा। महिला प्रकोष्ठ महासचिव सोनम जैन और अध्यक्ष मेघना जैन ने बताया की शिविर में जिन मरीज़ों को मोतियाबिंद की बीमारी निकलेगी, उनका पंजियन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया जाएगा। फिर उनका ऑपरेशन निहार नेत्रालय अस्पताल महेश नगर, राजमोहल्ला चौराहा पर डॉक्टर गर्ग और उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। इस नेत्र रोग निवारण शिविर के आयोजक रेखा शरद जैन, राकेश डॉली जैन और कल्पना सुनील जैन परिवार है।
सर्व समाज के लिए रखा शिविर
युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष यश जैन और महासचिव सलिल जैन ने बताया कि यह शिविर सिर्फ़ जैन समाज के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए रखा गया है। युवा टीम ने तय किया है की नेत्र रोग से पीड़ित हर समाज के व्यक्ति का उपचार निशुल्क़ कराया जाएगा। इसके लिए अस्पताल में प्रतिदिन पीड़ितो के पंजीयन भी किए जा रहे है। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment