Policewala
Home Policewala समाधान आपके द्वार हेतु पैरा लीगल वालंटियर निकले गांव-गांव
Policewala

समाधान आपके द्वार हेतु पैरा लीगल वालंटियर निकले गांव-गांव


शिवपुरी

समाधान आपके द्वार योजना में राजीनामा योग्य आपराधिक, राजस्व, विद्युत, वन विभाग आदि के मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कराया जा सके इस हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दीपक गुप्ता के निर्देशानुसार पैरालीगल वालंटियर को गांव-गांव जाकर ग्रामजनों को समाधान आपके द्वार योजना के लाभ के प्रति जागरूक करने एवं आमजन 8 अप्रैल को योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम का लाभ प्राप्त कर सके इस हेतु नियुक्त किया गया है।
पैरा लीगल वालंटियर की कार्य योजना जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अर्चना सिंह द्वारा तैयार की गई, जिसके तहत गत दिवस एडीआर भवन में पैरालीगल वालंटियर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लेवल-1 में नियुक्त पीएलबी की बैठक ली गई। बैठक में प्रत्येक कलस्टर अंतर्गत आने वाले ग्रामों में लंबित मामलों को समाधान आपके द्वार योजना तक लाने की योजना तैयार की गई तत्पश्चात पैरा लीगल वालंटियर गोपाल राठौर, कु.स्वाति राठौर, नीरू रावत ने ग्राम कोटा, हातोद, अर्जुनगवाखुर्द, ग्राम करई सुरवाया, खोटेला, मोहम्मदपुर, बहावलपुर, वीरपुर, केनवाया, दादोल, भाड़ाबावड़ी आदि ग्रामों में जाकर प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। उक्त जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा प्रदान की गई।

रिपोर्ट ध्रुव शर्मा शिवपुरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर तनावमुक्ति हेतु पुलिस द्वारा अयोजित की गई कार्यशाला

मैहर मध्य प्रदेश दिनांक 21.12.24 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर...

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा”Digital Arrest Online Fraud” में आवेदक के 2,56,000/– रुपए रिफंड।

इंदौर मध्य प्रदेश पार्सल में ड्रग्स मिलने का झांसा देकर पीथमपुर की...

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा सब जेल सिहोरा का औचक निरीक्षण

आज प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर आलोक...