इंदौर मध्यप्रदेश
एरोड्रम क्षेत्र में 60 फीट रोड पर फरियादी से मोबाईल लूटकर भागा था आरोपी ।
आरोपी के विरुद्ध बाणगंगा थाना क्षेत्र में पूर्व से दर्ज है शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गम्भीर चोट पहुँचाने का अपराध ।
आरोपी के कब्जे से फरियादी का लूटा हुआ एप्पल आईफोन-11 मोबाईल कीमती 85,000 रूपये का बरामद।
पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 05.04.2023 की रात करीब पौने बारह बजे फरियादी दिलीप लोहार नि. स्मृतिनगर थाना एरोड्रम, अपने घर से खाना खाने के बाद 60 फीट रोड पर अपने एप्पल 11 मोबाईल फोन पर बात करते हुए टहल रहा था तभी पीछे से एक्टिवा सवार एक अज्ञात व्यक्ति, फरियादी का मोबाईल फोन छीनकर अपनी एक्टिवा गाडी को तेजी से चलाकर पल्हर नगर की तरफ भाग गया। फरियादी दिलीप द्वारा घटना के बाद स्वयं आरोपी को पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हो पाया तब थाना एरोड्रम पर आकर उसका मोबाईल छीने जाने की सूचना दी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा तत्काल अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर, अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि मनमोहन सिंह ठाकुर द्वारा फरियादी दिलीप लोहार व उसके भाई दीपक लोहार को साथ लेकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरु की गई तथा आरोपी के भागने के रास्ते को ट्रैक करते हुए पल्हरनगर, छोटा बाँगड़दा रोड, नन्दबाग रोड, कुशवाहानगर तरफ जाकर तलाश की गई तो, आरोपी प्रदीप उर्फ आयुष नि. साँवेर रोड थाना बाणगंगा इन्दौर भगत सिंह नगर में अपनी एक्टिवा गाड़ी क्र. एमपी 09- यूडब्ल्यू-1157 सहित लुकते-छिपते मिला जिसको पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा उसको अभिरक्षा में लेकर तलाशी लेते आरोपी के कब्जे से फरियादी दिलीप से छीना गया एप्पल कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती करीब 85,000 रुपए का बरामद किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना एरोड्रम पुलिस द्वारा फरियादी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के फलस्वरूप आरोपी प्रदीप निषाद द्वारा छीना गया 85,000 रुपए कीमत का मँहगा मोबाईल फोन मात्र 01 घण्टे के भीतर ही बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार प्रदीप उर्फ आयुष के अपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी निकालने पर उसके विरुद्ध थाना बाणगंगा में पूर्व से शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गम्भीर चोट पहुँचाने का प्रकरण प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन पाया गया हैं।
आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा उससे अन्य अपराधों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना एरोड्रम के उनि मनमोहन सिंह ठाकुर व प्रआर अरविन्द सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट संजय वर्मा
Leave a comment