- Share
- गांव, कस्बें एवं नगरों में पहुंचकर प्रचार-रथ कर रहा है शासन की उपलब्धियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार&url=https://policewala.org.in/?p=14341" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- गांव, कस्बें एवं नगरों में पहुंचकर प्रचार-रथ कर रहा है शासन की उपलब्धियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार https://policewala.org.in/?p=14341" target="_blank" rel="nofollow">
शिवपुरी_ मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, मध्यप्रदेश शासन की 3 वर्ष की उपलब्धियों एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ द्वारा जिले के विकासखण्ड करैरा एवं पिछोर के गांव, कस्बों एवं नगरों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
प्रचार रथ ने अब तक विकासखण्ड शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, खनियाधाना, करैरा एवं पिछोर क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं नगरों का भ्रमण कर प्रचार प्रसार कार्य किया है। गतदिवस इस प्रचार रथ ने करैरा एवं पिछोर नगर के पोस्ट ऑफिस पिछोर, डाक बंगला सर्किल पिछोर, बस स्टेण्ड करैरा, एसडीओ ऑफिस पिछोर, ग्राम करही, जनपद पंचायत करैरा का भ्रमण किया। बुधवार को प्रचार रथ के माध्यम से नरवर के पिपलखाडी, ख्याबदा, मगरौनी,फॉरेस्ट चौकी, बस स्टैंड,कृषि मंडी में मध्य प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और जन कल्याणकारी योजनाओं का एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया। जनसंपर्क संचालनालय द्वारा प्रदेश सरकार की 3 वर्ष की उपलब्धियों, लाडली बहना योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए तैयार करवाए गए इस प्रचार रथ द्वारा एलईडी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
रिपोर्ट_ ध्रुव शर्मा शिवपुरी

Leave a comment