सरवाड़/अजमेर
राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है, जिसमें नर्सेज की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष खुशी राम मीणा के आह्वान पर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार मेघवंशी ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेघवंशी ने बताया कि नर्सेज उच्च गुणवत्ता प्रशिक्षण प्राप्त होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की अनुपस्थिति में भी काम करते हैं इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से अनाधिकृत आदेश दिए जाते हैं जिस पर कानूनी अड़चन आने पर भी सभी अधिकारी पल्ला झाड़ देते हैं जिससे चिकित्सक की अनुपस्थिति में भी चिकित्सा सुविधा मुहैया कराते रहते हैं, इसके लिए नर्सेज को दवा लिखने से संबंधित गाइडलाइन जारी करवाने का श्रम करें, यदि सरकार पूर्व की भक्ति फार्मेसी का लाइसेंस या RMP का सर्टिफिकेट सेवानिवृत्त नर्सेज को दिया जाए तो यह भी राज्य सरकार का सराहनीय कदम होगा ।।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, मंगल चंद सैनी, पुष्पेंद्र मेहरा, मनोहर लाल सफीक मंसूरी, हंसराज मीणा, रोहित कुमार शर्मा, उर्मिला मीणा,हरिराम, माया माली, युवराज मेघवंशी, लादूराम नफीस खान, सहित अनेकों ब्लॉक सरवाड़ के नर्सिंग ऑफिसर मौजूद रहे
रिपोट: शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment