Policewala
Home Policewala घंसौर में हो रही शराब की होम डिलेवरी घंसौर शराब ठेकेदार गांव-गांव पहुंचा रहा है शराब
Policewala

घंसौर में हो रही शराब की होम डिलेवरी घंसौर शराब ठेकेदार गांव-गांव पहुंचा रहा है शराब

घंसौर

मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है घंसौर देसी अंग्रेजी शराब दुकान का ठेकेदार घंसौर क्षेत्र के गांव गांव की दुकानों से लेकर गांव गांव की होटलों से बिकवा रहा है शराब ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान जी के द्वारा नमामि देवी नर्मदे सेवा यात्रा के दौरान घोषणा की गई थी कि नर्मदा के किनारे बसे गांव में शराब बेचना प्रतिबंधित रहेगा लेकिन इसके बाद भी घंसौर क्षेत्र के नर्मदा नदी के किनारे बसे गांव में शराब ठेकेदार के द्वारा खुलकर चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के द्वारा शराब पहुंचाई जा रही है और यह काम बगैर भय के केठेकेदार के लोगों के द्वारा किया जा रहा है किसी का भी कोई भय नहीं है ठेकेदार को , इससे यह लगता है कि सभी संबंधित विभागों की भी इसमें मिली भगत है तभी तो खुलेआम वाहनों के द्वारा लगाई जा रही है शराब की खेप और कोई रोकने टोकने वाला नहीं है यहां तक की घंसौर शराब दुकान से दूसरे जिलों में भी शराब भेजी जा रही है पिछले दिनों घंसौर शराब दुकान की शराब दूसरे जिलों में पकड़ा भीगई और मामला कायम कर गिरफ्तारी भी हुई लेकिन फिर भी ठेकेदार के हौसले कम नहीं हुए हैं और फिर से वही काम शुरू कर दिया है और मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाकर घंसोर क्षेत्र के बालपुर मेहता खमरिया बाजार लूटमरा विनेकि गोरखपुर शिकारा सारस्डोल पौड़ी किंदरई केदारपुर झुरकी व्यवहारी कटिया भिलाई निधानी आदि ग्रामों में बेधड़क शराब पहुंचाई जा रही है

रिपोर्टर – अमन अवधिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...