- Share
- केकड़ी जिला बनाओ अभियान के संयोजक रामअवतार सिखवाल ने केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा का जताया आभार!
&url=https://policewala.org.in/?p=13626" rel="nofollow">Tweet - Pin
- Share
- केकड़ी जिला बनाओ अभियान के संयोजक रामअवतार सिखवाल ने केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा का जताया आभार!
https://policewala.org.in/?p=13626" target="_blank" rel="nofollow">
सरवाड़/अजमेर
गौरतलब है कि भाजपा नेता रामअवतार सिखवाल द्वारा विगत 8 वर्षों से केकड़ी को जिला बनाने को लेकर क्षेत्र में एक अभियान चला रखा था जिसमे में क्षेत्र के सैकड़ों गांव में पहुंचकर जन जागरण अभियान से लेकर ,धरना प्रदर्शन राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को पोस्टकार्ड लिखने सहित सैकड़ों बार ज्ञापन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करवाते हुए सत्र 2016- 17 में केकड़ी उपखंड कार्यालय के बाहर साप्ताहिक धरना देने सहित मुहिम जारी रखी गई!
इसी दौरान अंतरिम बजट 2023 में राजस्थान के पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व केकड़ी विधायक डॉक्टर रघु शर्मा ने अपने अथक प्रयास एवं राजनीतिक कौशलता से केकड़ी को जिला बनवाने पर केकड़ी जिला बनाओ अभियान के संयोजक राम अवतार सिखवाल ने जयपुर पहुंचकर आवास पर डॉ रघु शर्मा से शिष्टाचार भेंट कर केकड़ी क्षेत्र वासियों सहित अभियान में शामिल सभी समर्थकगणों की तरफ से आभार जताया!
रिपोट शिवशंकर वैष्णव

Leave a comment