DG कॉन्फ्रेंस 2025: VVIP रूट पर मुस्तैदी और उत्कृष्ट टर्न आउट के निर्देश

0

रायपुर
DG कॉन्फ्रेंस 2025: VVIP रूट पर मुस्तैदी और उत्कृष्ट टर्न आउट के निर्देश

भारतीय प्रबंध संस्था (IIM), नया रायपुर में 28 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित “DG कॉन्फ्रेंस 2025” के मद्देनजर, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का तीन दिवसीय रायपुर प्रवास प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण VVIP दौरे के दौरान, सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला रायपुर और अन्य इकाइयों से तैनात किए गए अधिकारी कर्मचारियों को विशेष रूप से ब्रीफ किया गया।
डीआईजी बस्तर रेंज ने दिए कड़े निर्देश
यातायात व्यवस्था के संपूर्ण मार्ग व्यवस्था प्रभारी, प्रशांत अग्रवाल, डीआईजी, बस्तर रेंज ने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

प्रमुख निर्देश निम्नलिखित हैं:

मुस्तैदी पूर्वक ड्यूटी: सभी कर्मियों को VVIP ड्यूटी के दौरान अत्यधिक मुस्तैदी और सक्रियता बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

उत्कृष्ट टर्न आउट (पहनावा): ड्यूटी के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छी टर्न आउट (साफ-सुथरी और सही वर्दी) धारण करने पर विशेष जोर दिया गया ताकि उनकी पेशेवर छवि बनी रहे।

आवारा मवेशियों पर रोकथाम: VVIP मार्ग पर यातायात में बाधा डालने वाले आवारा मवेशियों की तत्काल रोकथाम और उन्हें हटाने के लिए विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।

संदिग्ध गतिविधियों की सूचना: ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या व्यक्ति के दिखने पर तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि सुरक्षा के उच्चतम मानक बनाए जा सकें।

VVIP मूवमेंट के दौरान यातायात को सुचारु रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, और संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि आम जनता को असुविधा ना हो।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ, पुलिसवाला न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here