रायपुर
आज अमित कुमार अति0 पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) एवम् दिपांशु काबरा, अति. पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पु.मुरायपुर द्वारा सी-4 सिविल लाईन रायपुर में आहूत किया गया। जिसमे व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारीगणों की बैठक लेकर आयोजन दौरान सुरक्षा प्रबंध एवं समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी से अच्छे से व्यवहार सहयोग समन्वय स्थापित करने की बात कही गई। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से सुझाव भी माँगा गया तथा उसे पूर्ण रूप से पालन करने की बात कही गयी।
रिपोर्ट मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़







