छिंदवाड़ा सड़क ठेका घोटाला!नगर निगम पर बड़ा आरोप _हाईकोर्ट ने कलेक्टर एवम निगम कमिश्नर से मांगा जवाब

0

छिंदवाड़ा सड़क ठेका घोटाला!नगर निगम पर बड़ा आरोप _हाईकोर्ट ने कलेक्टर एवम निगम कमिश्नर से मांगा जवाब

अनुभवहीन पसंदीदा ठेकेदार को ₹2.39 करोड़ का ठेका!
अब हाईकोर्ट ने *कलेक्टर व निगमायुक्त से जवाब तलब* किया है।

⚖️ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच (चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस विनय सराफ) ने 2 दिसंबर तक जवाब मांगा है।

📌 *मामला क्या है?*
– अप्रैल 2025 की निविदा में ठेकेदार अर्णव इंटरप्राइजेस ने न अनुभव प्रमाण-पत्र दिया, न M-20 ग्रेड का रिकॉर्ड।
– इसके बावजूद 17 अक्टूबर को ₹2.39 करोड़ का रोड–नाली निर्माण ठेका मंजूर!
– पात्र कंपनियों को दरकिनार कर टेंडर सिर्फ 2 प्रतिभागियों में निबटा दिया गया।
– याचिकाकर्ता का आरोप – “कथित सांठगांठ कर अनुभवहीन ठेकेदार को ठेका पकड़ा दिया गया।”

📞 *जवाब देने से बचते अधिकारी*

💥 हाईकोर्ट अब पूरा स्पष्टीकरण मांगेगा — मामला गर्माता जा रहा है! ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला PEESS _अमित मिश्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here