- Share
- ईद-मिलाद-उन-नबी की रैली में उमड़ा उत्साह, नीरज लोधी बड़ागांव ने किया भव्य स्वागत,&url=https://policewala.org.in/?p=46344" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- ईद-मिलाद-उन-नबी की रैली में उमड़ा उत्साह, नीरज लोधी बड़ागांव ने किया भव्य स्वागत, https://policewala.org.in/?p=46344" target="_blank" rel="nofollow">
ईद-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर शुक्रवार को नगर में विशाल शोभायात्रा (रैली) निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे नगर में अमन, भाईचारे व मोहब्बत का संदेश दिया। जगह-जगह स्वागत पंडाल लगे, फूलों की वर्षा हुई और माहौल जश्न-ओ-खुशियों से सराबोर नज़र आया। इसी क्रम में नीरज लोधी बड़ागांव ने भी रैली का बड़े ही उत्साह और भव्यता से स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को ईद-मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह पर्व हमें मोहब्बत, इंसानियत और एकता का संदेश देता है। नीरज लोधी लंबे समय से सामाजिक गतिविधियों और जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। क्षेत्र के युवाओं को संगठित कर समाज सेवा के लिए प्रेरित करना, शिक्षा और जागरूकता के क्षेत्र में योगदान देना उनकी प्रमुख पहचान रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “हम सबको मिलकर भाईचारे और सद्भाव को आगे बढ़ाना चाहिए, यही हमारे समाज और देश की असली ताकत है।” रैली के दौरान लोगों में गहरी आस्था और श्रद्धा देखने को मिली। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने पूरे उत्साह के साथ पर्व को मनाया। नगर के विभिन्न इलाकों में लगे स्वागत पंडालों ने इसे और खास बना दिया।
अजयगढ़ से अमन कुमार की रिपोर्ट
Leave a comment