स्थान- थाना उमरिया पान
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 19.08.25 की प्रार्थी प्रमोद चौधरी पिता बनमाली चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी घुधरी थाना उमरियापान जिला कटनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया था कि रामसंजीवन उर्फ शंकर बर्सन नाम का व्यक्ति मुझे बातों का झांसा देकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर मेरी टी.व्ही.एस. मोटर सायकिल के. एम. पी. 21 जेड ए 8558 व मेरा रेडमी कम्पनी का मोबाईल व 4000 रुपये कीमती करीबन एक लाख रूपये का लेकर भाग गया है। कि रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में अपराध के. 297/25 धारा 318(4), 316(2) का पंजीबध्द कर आरोपी की तलाश पतारसी प्रारंभ किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा तत्काल धोखाधड़ी किये माल की वरामदगी एवं आरोपी की तलाश वास्ते टीम गठित की गई। मानवीय एवं तकनीकी सूत्रो अनुसार उक्त हुलिया का व्यक्ति थाना मानपुर जिला उमरिया म.प्र. में होने की सूचना पर गठित टीम को
रवाना किया गया जो उक्त आरोपी गोलू उर्फ शंकर बर्मन उर्फ उमा शंकर बर्मन उर्फ ब्लांडी उर्फ रामसंजीवन पिता घनश्याम बर्मन उम्र 35 वर्ष निवासी कैलवास उमरिया थाना गोसलपुर
जिला जबलपुर का दस्तयाब हुआ जिससे थाना लाकर पूछताछ करने पर धोखाधड़ी कर ले जाई गई मोटर साईकिल मोबाईल व नगदी कुल कीमती 1,00,000 रूपये की वरामदगी हुई है।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिकाः थाना प्रभारी उप. निरीक्षक, दिनेश तिवारी, उप नि. भरत सिंह मार्को, प्र. आर. प्र.आर.292 अजय तिवारी, प्र.आर. 757 आशीष झारिया, प्र.आर. 503 अजय सिंह, आर. 492 नीलेश पटेल, आर.चा. 231 रोहित झारिया, आर. 264 मोहन मुबेल, आर.292 जगन्नाथ सिंह, आर.645 योगेश पटेल, आर. 670 अनिल पांडेय, आर. 473 सतेन्द्र चौरसिया, सैनिक संतोष व देवेन्द्र बाजपेयी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
जितेन मिश्रा कटनी
Leave a comment