मुस्लिम समाज ने चौरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद करने पर पुलिस महकमे को किया सम्मानित
चंदेरी शहीदाने कर्बला की याद में आज हैदरी कमेटी तपावावडी और दरबान कमेटी द्वारा चेहल्लुम के ताजिये मातमी धुनों पर निकालें गये। मोहर्रम के चालीस दिनों बाद चेहल्लुम पर करीब दस ताजिए शहर चंदेरी में बनाए गए।जो कल रात्रि में चौक तपावावडी पर इकट्ठा हुए जहां सभी ताजियो का मिलाप हुआ।दो ताजिये खिड़की दरवाजे पर दरबान कमेटी ने बनाएं उनका भी आपस में मिलाप की रस्म अदायगी हुई। आज़ दोपहर में फिर सभी ताजिये तपावावडी पर इकट्ठा हुए मिलाप की रस्म अदायगी के बाद सभी ताजिये नमक मंडी होते हुए गुमट मोहल्ले से दरबान कमेटी के दोनों ताजियों को अपने साथ लेकर शहर ग़श्त पर निकले धुवयाना मोहल्ले मैदान गली होते हुए सदर बाजार में से राइन मौहल्ले से दिल्ली दरवाजा पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह लंगर और तबर्रुक वितरण किया गया। दिल्ली दरवाजा से सड़क मार्ग से दरगाह हजरत मखदूम शाह विलायत पर फात्हाखानी के बाद पुराने बस स्टैंड होते हुए निजामुद्दीन चौराहे पर लंगर तकसीम किया गया। जहां से सभी ताजिये कर्बला रामनगर रोड पर विसर्जन के लिए रवाना हुए। जहां ताजियों को विदाई दी गई।हैदरी कमेटी तपावावडी के अध्यक्ष शाकिर खान सगीर खान ने बताया कि आज दोपहर में ताजियों के मिलाप की रस्म अदायगी से पहले शहर चंदेरी के मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी चंदेरी के सदर एडवोकेट इदरीश खान पठान वकील साहब दरगाह हजरत मखदूम शाह विलायत उर्स कमेटी के सदर सैयद शाहनवाज हाशमी सैयद काले शाह बाबा तपावावडी उर्स कमेटी के सदर बंटू विजय कोली का साफा पहनाकर कर इस्तकबाल किया गया
पुलिस महकमे का भी स्वागत किया मुस्लिम समाज चंदेरी ने
अभी पिछले दिनों चंदेरी थाने के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक मनीष सिंह जादौन के नेतृत्व में चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जिसमें पुलिस महकमे को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है इनकी अथक मेहनत और अदम्य साहस के लिए आज मुस्लिम समाज चंदेरी ने ताजियों पर चौक तपावावडी पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शैलेंद्र शर्मा नगर निरीक्षक मनीष सिंह जादौन को उनकी शानदार उपलब्धि पर साफा बांधकर सम्मानित किया। आपके साथ आपकी टीम के नीलम सिंह यादव एस आई, आर सतीश वर्मा आर गजेंद्र सिंह आर योगेंद्र रघुवंशी को भी साफा बांध कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा और नगर निरीक्षक मनीष सिंह जादौन ने कहा कि पुलिस और जनसामान्य के बीच सामंजस्य स्थापित हमेशा रहना चाहिए। पुलिस और आम जन आपस में एक सेतु का काम करते रहते हैं आप लोगों के सहयोग से ही हम अपना कर्तव्य पूरा कर पाते हैं।
आज़ अली हैदरी कमेटी के शाकिर खान अय्यूब खान सगीर खान इमरान बंटी अख्तर मुजाविर ने भी सभी ताजियेदारों का स्वागत किया और अपने अतिथियों से भी इनका
स्वागत करवाया
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर +9300445613
Leave a comment