रायपुर
गोविंदाउत्सव समिति ने किया समाजसेवी कुबेर राठी जी का सम्मान
गांधी नगर मुराभट्टी गुड़ियारी की गोविंदाउत्सव समिति ने आज समाजसेवी कुबेर राठी का सम्मान किया। यह सम्मान उनके लगातार सहयोग और सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण के लिए किया गया। समिति सदस्यों ने बताया कि राठी जी ने हमेशा गोविंदाउत्सव समिति का साथ दिया है, जिससे इस आयोजन को सफल बनाने में काफी मदद मिली है।
इस सम्मान समारोह में समिति के कई सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद थे। सभी ने मिलकर राठी जी के प्रयासों की सराहना की। राठी जी ने भी समिति का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी अपना सहयोग जारी रखने का वादा किया।
यह आयोजन न केवल उनके योगदान को दर्शाता है, बल्कि समाज सेवा के महत्व को भी उजागर करता है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment