- Share
- (छिंदवाड़ा कुंडीपुरा पुलिस ) 24 घंटे के भीतर चोरी करने वाले आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे&url=https://policewala.org.in/?p=45384" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- (छिंदवाड़ा कुंडीपुरा पुलिस ) 24 घंटे के भीतर चोरी करने वाले आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे https://policewala.org.in/?p=45384" target="_blank" rel="nofollow">
कुंडीपुरा पुलिस ने 1 लाख 20 हजार के जेवरात सहित तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए ।
छिंदवाड़ा । कुंडीपुरा थाना प्रभारी महेंद्र भगत जी एवं चौकी प्रभारी धरमटेकडी अविनाश पारधी जी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर घर में घुसकर की गई चोरी की वारदात का खुलासा किया गया ।
घटना कल यानी कि रक्षाबंधन की बताई जा रही है । श्री कृष्ण वर्मा पिता धनपत वर्मा निवासी पीजी कॉलेज रोड नया बैल बाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई की दिन में करीबन 12:00 बजे खाना खा रहे थे ।
घर के हाल के पीछे बेडरूम में मेरी बड़ी बहन बबीता वर्मा ने स्वयं का बैग / पर्स रख दिया था जो खाना खाने के बाद बबीता वर्मा ने राखी बांधने के लिए रूम में रखे अपने बैग की तलाश किया तो बैग नहीं मिला । पर्स में नगदी व ₹2000 एवं सोने का एक छोटा सा मंगलसूत्र व एक बड़ा मंगलसूत्र और एक सोने की लॉन्ग व राखी कुल कीमती 120000 रुपए को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके लेकर गया है । पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी साधनों का प्रयोग कर विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि सूरजवती सिवनी से उसके दोस्त भोला यादव से मिलने आई थी जो भोला यादव व उसके साथी रोहित उर्फ शाहरुख धुर्वे ने योजना बनाई की श्री कृष्ण वर्मा के घर मेहमान आए हैं जो को सूरजवती को चोरी करने भेजो जो घर का सामने का दरवाजा खुला देखकर सूरजवती ने श्री कृष्ण वर्मा के घर से बैग / पर्स चोरी कर ले आई तथा तीनों ने आपस में समान बांट लिया । आरोपीगणों द्वारा चोरी की घटना स्वीकार करते हुए चोरी किया हुआ सामान बरामद कराया गया जो बाद जबकि कार्रवाई के आरोपीगणों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया । अमित मिश्रा _ ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला
Leave a comment