- Share
- “अभियान मुस्कान” के तहत नाबालिगो की दस्तयाबी करने मे सक्रिय पुलिस अधिकारी कर्मचारियों कों प्रशस्ति पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित•&url=https://policewala.org.in/?p=45294" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- “अभियान मुस्कान” के तहत नाबालिगो की दस्तयाबी करने मे सक्रिय पुलिस अधिकारी कर्मचारियों कों प्रशस्ति पत्र देकर किया गया प्रोत्साहित• https://policewala.org.in/?p=45294" target="_blank" rel="nofollow">
सरगुजा
कार्यक्रम के दौरान कुल 21 पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान।
डायल 112 की आपातकालीन सेवाओं मे पदस्थ पुलिस कर्मचारियों सहित चालकों कों भी प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान।
पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों कों भविष्य मे भी बेहतर कार्य करने हेतु दिए गए दिशा निर्देश।
पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा निर्देशन मे गुम बालक बालिकाओं की तलाश के लिए “आपरेशन मुस्कान” चलाने के निर्देश मिले थे। इसके तहत सरगुजा जिले में अभियान चलाकर गुम बालक और बालिकाओं की तलाश शुरु की गई। 01 जुलाई से 31 जुलाई के बीच अभियान चलाकर बालक/बालिकाओं की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, झारखण्ड जैसे राज्यों में रवाना किया गया। इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टीम रवाना किया गया। अभियान के दौरान कुल 28 नाबालिग बालक-बालिकाओं की तलाश कर उन्हें स्वजन से मिलाया गया।
इससे पहले जून महीने में आपरेशन तलाश के दौरान जिले में 129 गुमशुदा महिलाओं और पुरुषों की तलाश कर स्वजन से मिलाया गया। दो महीने के दौरान जिले की पुलिस ने कई गुमशुदा लोगों को अपने घर पहुंचाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने “आपरेशन मुस्कान”एवं “ऑपरेशन तलाश”के दौरान गुमशुदा की तलाश मे अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर दस्तायाबी करने वाले पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष मे प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया, इस दौरान पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों भविष्य मे भी इसी तरह बेहतर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए।
“अभियान मुस्कान”के तहत प्रशस्ति पत्र से प्रोत्साहित किये गए अधिकारी/कर्मचारी के नाम थाना गांधीनगर से सहायक उप निरीक्षक ललन गुप्ता, महिला प्रधान आरक्षक अन्जू भगत, थाना कोतवाली से महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, थाना मणीपुर से प्र.आर. मालती तिवारी, आर. सत्येन्द्र दुबे, आरक्षक उमाशंकर साहू, चौकी रघुनाथपुर से प्र.आर. दीनानाथ भारती, आर. बहादूर एक्का, थाना सीतापुर से प्र.आर. नीरज पाण्डेय, थाना उदयपुर से प्र.आर. चंद्रप्रकाश टंडन, आरक्षक रविन्द्र साहू, पुलिस चौकी होलीक्रॉस हॉस्पिटल अंबिकापुर से प्रधान आरक्षक महेश कुमार, थाना बतौली से आरक्षक राजेश खलखो, भगलू राम पैकरा, थाना लुन्ड्रा से प्रधान आरक्षक जितेन्द्र भगत, आरक्षक संजय केरकेट्टा, थाना कमलेश्वरपुर से प्र.आर. अखिलेश्वर भगत, थाना लखनपुर से प्र.आर. रवि सिंह, आरक्षक विजय पैकरा, चौकी केदमा से आरक्षक मुनेश्वर राम, चौकी केरजू से आरक्षक महेन्द्र कुमार कों प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
डायल 112 मे उत्कृष्ट कार्य कर आपतकालीन सेवाओं कों प्रभावी बनाये रखने के क्रम मे थाना कोतवाली अंबिकापुर के आरक्षक सुशील खेस, थाना दरिमा से आरक्षक राजपाल राजवाड़े, थाना लुन्ड्रा से आरक्षक सतीश कुमार चौहान, थाना गांधीनगर से आरक्षक हरिनाम सिंह, आरक्षक अनिल कुमार राजवाड़े, थाना कमलेश्वरपुर से आरक्षक रामु मिंज, चालक डायल 112 थाना गांधीनगर कृष्णा कुमार साहू कों प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ
पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment