- Share
- मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु नगरपालिका एवं मलेरिया विभाग की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न&url=https://policewala.org.in/?p=45251" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु नगरपालिका एवं मलेरिया विभाग की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न https://policewala.org.in/?p=45251" target="_blank" rel="nofollow">
मंदसौर 7 अगस्त 25/ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. दीपा पाठक ने बताया कि मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु नगरपालिका एवं मलेरिया विभाग की संयुक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.चैहान के निर्देशन में मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु शहर के समस्त नगर पालिका दरोगा 40 वार्ड के प्रभारीयों एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आई.पी.पी. 06 मंदसौर में किया गया है। वर्षा ऋतु आने पर डेंगू/मलेरिया से बचाव व संक्रमण को रोकने एवं नियंत्रित करने हेतु लार्वा सर्वे, लार्वा विनिष्टीकरण, दवाई छिड़काव, जनजागरूकता एवं फॉगिंग हेतु टेक्निकल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही घरों के बाहर रूके हुये पानी की निकासी एवं शहर के विभिन्न वार्डो में खाली प्लाटों में दवाई छिड़काव, घरों के अंदर, गार्डन में, छत पर रखे टायर मटके, कूलर, पक्षी पात्र में पड़े पानी के होज में लार्वा पाये जाने पर खाली करने के लिए समझाया गया।
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या
Leave a comment