ग्वारी शासकीय हाई स्कूल ग्वारीमें शासन की योजनांतर्गत विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष श्री शैलेश मिश्रा उपस्थित रहे। उनके साथ ग्राम पंचायत ग्वारी के पंच गण स्कूल के प्राचार्य,जी पी सिंगौर वरिष्ठ शिक्षक सुनील यादव नन्हे सिंह मरकाम एवं सभी स्टाफ शिक्षक पालकगण अध्यनरत छात्र छात्राएं तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात अतिथियों ने विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की। इस योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई, ताकि उन्हें विद्यालय आने-जाने में सुविधा हो और उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए।
मुख्य अतिथि श्री शैलेश मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रही है। इससे न केवल स्कूल ड्रॉपआउट की दर में कमी आ रही है, बल्कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन भी मिल रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से नियमित रूप से विद्यालय आने और मेहनत से पढ़ाई करने का आग्रह किया।
विद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों एवं पालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। पालकों ने भी सरकार के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें विद्यालय आने में कोई कठिनाई नहीं होगी। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment