Policewala
Home Policewala अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार,   350 पाव देशी शराब एव मोटर सायकिल जप्त
Policewala

अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार,   350 पाव देशी शराब एव मोटर सायकिल जप्त

जबलपुर मध्य प्रदेश
  पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में  लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण  सूर्यकांत शर्मा,  एवं एसडीओपी पाटन लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना शहपुरा की टीम द्वारा 1 आरोपी को 350 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
            थाना प्रभारी शहपुरा में प्रवीण  धुर्वे ने बताया कि आज दिनॉक 5-7-25 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ढीमरझोझी से उमेश बर्मन मोटर सायकल से अधिक मात्रा में अवैध रूप से शराब बेचने के लिये लिये शहपुरा तरफ आने वाला है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई , नाचनखेडा ढीमर जोझी मोड के पास एक मोटर सायकिल मे 4 बोरिया लटकाये हुये मुखबिर के बताये हुलिये का युवक आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम उमेश बर्मन उम्र 25 वर्ष निवासी ढीमर जोझी बताया जो मोटर सायकिल मे लटकी 4 बोरियों मे 350 पाव देशी शराब कीमती 35 हजार रूपये की रखे मिला जिसे मोटर सायकिल एमपी 20 जेड के 6361  सहित जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका – अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकडने मे सहायक उप निरीक्षक संतोष कुमार ठाकुर, आरक्षक प्रमोद पटेल, गौरव सोनी, रोहित सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
चेतन तिवारी(शानू)
जिला ब्यूरो जबलपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...