इंदौर मध्य प्रदेश
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ. भरत शर्मा को उनके द्वारा भारतीय संस्कृति के उत्थान, सांस्कृतिक विरासतों के संरक्षण और संवर्धन के लिए किए गए कार्यों, सामाजिक सेवा और भारतीय संस्कृति की सार्थकता, गरिमा और उपयोगिता से देश विदेश को अवगत करवाने और जोड़ने के लिए किए गए प्रयासों पर महू और राऊ के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। डॉ. भरत शर्मा को शॉल, पुष्पगुच्छ और उनके पारिवारिक चित्र को विशेष माइक्रो क्रिस्टल तकनीक से बना कर प्रेषित किया गया ।
उक्त अवसर पर डॉ. भरत शर्मा ने कहा की यह सम्मान मेरा नहीं है वरन् हर उस भारतीय नागरिक का है जो भारतीय संस्कृति से अपने आप को जुड़ा हुआ मानता है और उसमे रचबस गया है । हमारी संस्कृति ही हमें विश्वगुरु का दर्जा दिलायेगी । पूरे विश्व में अध्यात्म, समर्पण, त्याग, विज्ञान, आविष्कार, नारी और प्रकृति की पूजा करने वाला दूसरा देश नहीं है । हमे गर्व है की हम इसकी रज के कण है । मानव सेवा ही नारायण सेवा है। आप यदि योग्य व्यक्ति को दिशा दिखाने का काम भी यदि कर रहे है तो उसके जीवन में प्रकाश लाने का प्रयास भी कर रहे है ।
डॉ भरत शर्मा का स्वागत एनसीसी विंग के कर्नल अमरसिंह राणा, राऊ दवा विक्रेता संघ के गौरव शर्मा, प्रसिद्ध फैशन एक्सपर्ट उन्नति सिंह, उच्च न्यायालय इंदौर खंडपीठ अधिवक्ता वंशिका शर्मा, अंजलि पूर्वकर, और बड़ी संख्या में शहर में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment