Policewala
Home Policewala रायपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण, विधायक राजेश मूणत और मेयर मीनल चौबे ने लिया सौंदर्यीकरण, चौपाटी और स्विमिंग पूल का जायज़ा
Policewala

रायपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण, विधायक राजेश मूणत और मेयर मीनल चौबे ने लिया सौंदर्यीकरण, चौपाटी और स्विमिंग पूल का जायज़ा

रायपुर
रायपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण, विधायक राजेश मूणत और मेयर मीनल चौबे ने लिया सौंदर्यीकरण, चौपाटी और स्विमिंग पूल का जायज़ा
आज सुबह 8:30 बजे रायपुर शहर में चल रहे कुछ प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत *राजकुमार कॉलेज के सामने* से हुई, जहाँ से *NIT के आगे तक हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य* को देखा गया। इस दौरान *रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, **महापौर मीनल चौबे, **सभापति सूर्यकांत राठौर, **आयुक्त विश्वदीप* और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

इसके बाद टीम ने उस जगह का दौरा किया जहाँ *नई चौपाटी बनाई जानी है*। नगर निगम ने फैसला लिया है कि वर्तमान चौपाटी को वहाँ शिफ्ट किया जाएगा ताकि शहर को एक साफ़-सुथरा और सुविधाजनक सार्वजनिक स्थल मिल सके।

निरीक्षण के आखिरी चरण में सभी अधिकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल के स्थल पर पहुँचे। इस पूल को ऐसे डिजाइन किया जा रहा है कि इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकें।

विधायक राजेश मूणत ने कहा:
“शहर के विकास के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। सौंदर्यीकरण, खेल सुविधाएँ और सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है। इससे रायपुर को एक नया और बेहतर रूप मिलेगा।”

*महापौर मीनल चौबे* ने कहा:
“शहरवासियों को अच्छी सुविधाएं मिले, इसके लिए नगर निगम पूरी मेहनत से काम कर रहा है। नई चौपाटी और स्विमिंग पूल जैसे प्रोजेक्ट रायपुर को और बेहतर बनाएंगे।”
नगर निगम ने बताया कि ये सभी काम तय समय पर पूरे किए जाएंगे ताकि जनता को जल्दी ही इनका लाभ मिल सके।

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव ब्
यूरो चीफ

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...