Policewala
Home Policewala लिधोरा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
Policewala

लिधोरा पुलिस ने चोरी का किया खुलासा

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी गई ट्रेक्टर की ट्रॉली सहित कुल मशरूका कीमती लगभग ₹1,25,500 का किया जप्त

टीकमगढ़ मध्य प्रदेश

टीकमगढ़ जिले के लिधोरा थाना अंतर्गत दिनांक 22.09.2024 को फरियादी मुरली कुशवाहा पिता हल्के कुशवाहा निवासी सीतापुर द्वारा थाना लिधौरा पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 16.09.2024 को शाम करीब 5:00 बजे वह किसी कार्य से मऊरानीपुर गया था। उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली उसके घर के सामने खड़ी थी। जब वह दिनांक 19.09.2024 को शाम को वापस लौटा, तो उसने देखा कि उसकी ट्रॉली वहाँ पर नहीं है। अज्ञात चोर द्वारा ट्रॉली चोरी कर ली गई थी।जिस पर लिधोरा में अपराध क्रमांक 216/2024 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया था ,
थाना प्रभारी लिधोरा निरीक्षक बृजेंद्र चाचोंदिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम कड़ी मेहनत ,लगन एवं साइबर सेल की मदद से थाना लिधोरा के अपराध क्रमांक 216/2024 में चोरी गई ट्रेक्टर की ट्रॉली को जप्त कर आरोपियों को दिनांक 03/06/2025 को गिरफ्तार किया गया ।

👉गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

* कैलाश कुशवाहा पिता भूरी कुशवाहा निवासी मोहारा थाना जतारा
* सुनील कुशवाहा पिता रमेश कुशवाहा निवासी सीतापुर
* ⁠राजा यादव पिता महेंद्र यादव निवासी अरोली थाना मोंठ जिला झाँसी (उ.प्र.)

आरोपियों से जप्त सामग्री

🔸चोरी गई ट्रेक्टर की ट्रॉली कीमती ₹70000/-
🔸 बिना नंबर की मोटरसाइकिल कीमती लगभग ₹50000/-
🔸 नगद ₹5500/-

♦️ कुल मशरूका कीमती लगभग-₹1,25,500/-

👉 तरीका-ए-वारदात: आरोपी कैलाश कुशवाहा पिता भूरी कुशवाहा निवासी मोहारा व सुनील कुशवाहा निवासी सीतापुर द्वारा अपने साथी रिंकू यादव पिता राजू उर्फ राजेन्द्र यादव निवासी सतगुआ के साथ मिलकर ट्रेक्टर की ट्रॉली चोरी कर राजा यादव निवासी आरोली थाना मोंठ जिला झांसी को ₹40000 में बेची थी ।

🔺सराहनीय भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधोरा निरीक्षक बृजेंद्र कुमार चाचौंदिया ,सउनि सुकरत राय ,रविंद्र दीक्षित, प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह ,रामचंद्र नायक, देवेंद्र सिंह ,आरक्षक सुनील साहू ,अवधेश यादव, आदर्श दुबे ,अरविंद नामदेव, विमल रजक, आरक्षक चालक ब्रज प्रताप सिंह बुंदेला की सराहनीय भूमिका रही है ।

रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...