Policewala
Home Policewala 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाली वसुंधरा पॉलिसैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” नया नाम “उर्मिला पॉलिसेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” का डायरेक्टर आरोपी नागेन्द्र क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।
Policewala

45 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाली वसुंधरा पॉलिसैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” नया नाम “उर्मिला पॉलिसेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” का डायरेक्टर आरोपी नागेन्द्र क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश
आवेदक की कंपनी से 5 गाड़ी रॉ मटेरियल प्राप्त कर नहीं किया था भुगतान।

अपराध क्रमांक – 102/2025 धारा- धारा 318(4), 316(2) 3(5)BNS

गिरफ्तारी स्थल – जिला ग्वालियर (म.प्र)

शिकायतकर्ता – मास्टर प्लास्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आवेदक केशव सोनी

आरोपी का नाम :–

“वसुंधरा पॉलिसैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” नया नाम “मां उर्मिला पॉलिसेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर (1). नागेंद्र सिंह भदौरिया उम्र 45 वर्ष निवासी जिला ग्वालियर (म.प्र)

{आरोपी 12 तक पढ़ाई ग्वालियर जिला से किया हुआ है वर्ष 2016 से “वसुंधरा पॉलिसैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” के नाम से कंपनी शुरू की थी जिसे वर्ष 2024 में कम्पनी का नाम बदलकर “मां उर्मिला पॉलिसेक प्राइवेट लिमिटेड” रखा गया}

 

घटना का विवरण :-
मास्टर प्लास्टर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के आवेदक केशव सोनी एवं प्रथम पंचारिया के द्वारा कार्यालय अपराध शाखा में शिकायत की थी कि उनकी कंपनी प्लास्टिक की बोरिया बनाने में उपयोग होना वाले फिलर मास्टर बेच का निर्माण कर देशभर के साथ विदेशों में एक्सपोर्ट का कार्य करती है, आरोपी की वसुंधरा पॉलिसैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” नया नाम उर्मिला पॉलिसेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर नागेंद्र सिंह भदौरिया के द्वारा आवेदक की कंपनी से संपर्क कर रो मटेरियल वर्ष 2023 में खरीदा गया, जिसका भुगतान आरोपी की कंपनी के द्वारा समय पर कर आवेदक कंपनी में झूठा विश्वास बनाया गया।

उसके बाद आवेदक की कंपनी से कच्चा माल खरीदकर आरोपी की कंपनी के द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया गया और प्रोडक्ट को खराब बताया गया, और आरोपी के द्वारा 5 गाड़ी प्रोडक्ट्स प्राप्त कर करीब 45 लाख 28 हजार 250 रुपए धोखाधड़ी की गई।

जिसपर आवेदक कंपनी की शिकायत के आधार पर थाना अपराध शाखा में वसुंधरा पॉलिसैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” नया नाम उर्मिला पॉलिसेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर नरेंद्र सिंह भदौरिया एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 102/2025 धारा- धारा 318(4), 316(2) 3(5)BNS का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

क्राईम ब्रांच के द्वारा आरोपी की तकनीकी जानकारी प्राप्त कर वसुंधरा पॉलिसैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी” नया नाम उर्मिला पॉलिसेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर (1). नरेंद्र सिंह भदौरिया उम्र 45 वर्ष निवासी जिला ग्वालियर (म.प्र)* को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है एवं अपराध में संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपीगणों के विरुद्ध भी की जाएगी कार्यवाही। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...