बिलासपुर। शहर के हृदय स्थल गोलबाजार स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े लाखों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो शातिर महिलाओं ने खुद को सम्मानित ग्राहक बताकर दुकानदार को नकली सोने के जेवर थमा दिए और बदले में लाखों रुपये के असली सोने के जेवर और नकदी लेकर चंपत हो गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 28 अप्रैल को सोनी हिम्मतलाल खुशाल भाई एंड ब्रदर्स ज्वेलर्स में हुई। दुकान के मालिक निखिल सोनी ने बताया कि दोपहर के समय दो महिलाएं दुकान आईं। उनमें से एक ने अपना नाम सुमन श्रीवास्तव बताया। उन्होंने बेहद शालीनता से बातचीत की और खुद को बड़ा ग्राहक होने का परिचय दिया। महिलाओं ने जल्दी का बहाना बनाते हुए लगभग 4.55 लाख रुपये मूल्य के कुछ सोने के जेवर दिखाते हुए कहा कि वे इन्हें बदलना चाहती हैं। जेवरों पर नामी ब्रांडों के हॉलमार्क लगे होने के कारण दुकानदार को उन पर संदेह नहीं हुआ।
शातिर महिलाओं ने दुकानदार और मौजूद स्टाफ का ध्यान बातों में उलझाए रखा और बड़ी चतुराई से 42.3 ग्राम असली सोने के जेवर, जिनकी कीमत लगभग 4.41 लाख रुपये आंकी गई है, और 13,572 रुपये नकद ले लिए। उनके जाने के बाद जब दुकानदारों ने जेवरों की शुद्धता की बारीकी से जांच की, तो उनके होश उड़ गए। जो जेवर महिलाएं देकर गई थीं, वे असली सोने के बजाय तांबे के निकले।
दुकानदारों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीड़ित निखिल सोनी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुमन श्रीवास्तव और उसकी अज्ञात साथी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5)-BNS (ठगी) और 318(4)-BNS (धोखाधड़ी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों महिलाओं की पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और उनकी धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो राजा जंक्यानी
Leave a comment