Policewala
Home Policewala शहर के नामचित ज्वेलर्स दुकान मे हुई धोखाधड़ी का मामला आया सामने
Policewala

शहर के नामचित ज्वेलर्स दुकान मे हुई धोखाधड़ी का मामला आया सामने

बिलासपुर। शहर के हृदय स्थल गोलबाजार स्थित एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स दुकान में दिनदहाड़े लाखों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो शातिर महिलाओं ने खुद को सम्मानित ग्राहक बताकर दुकानदार को नकली सोने के जेवर थमा दिए और बदले में लाखों रुपये के असली सोने के जेवर और नकदी लेकर चंपत हो गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, यह घटना 28 अप्रैल को सोनी हिम्मतलाल खुशाल भाई एंड ब्रदर्स ज्वेलर्स में हुई। दुकान के मालिक निखिल सोनी ने बताया कि दोपहर के समय दो महिलाएं दुकान आईं। उनमें से एक ने अपना नाम सुमन श्रीवास्तव बताया। उन्होंने बेहद शालीनता से बातचीत की और खुद को बड़ा ग्राहक होने का परिचय दिया। महिलाओं ने जल्दी का बहाना बनाते हुए लगभग 4.55 लाख रुपये मूल्य के कुछ सोने के जेवर दिखाते हुए कहा कि वे इन्हें बदलना चाहती हैं। जेवरों पर नामी ब्रांडों के हॉलमार्क लगे होने के कारण दुकानदार को उन पर संदेह नहीं हुआ।

शातिर महिलाओं ने दुकानदार और मौजूद स्टाफ का ध्यान बातों में उलझाए रखा और बड़ी चतुराई से 42.3 ग्राम असली सोने के जेवर, जिनकी कीमत लगभग 4.41 लाख रुपये आंकी गई है, और 13,572 रुपये नकद ले लिए। उनके जाने के बाद जब दुकानदारों ने जेवरों की शुद्धता की बारीकी से जांच की, तो उनके होश उड़ गए। जो जेवर महिलाएं देकर गई थीं, वे असली सोने के बजाय तांबे के निकले।
दुकानदारों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीड़ित निखिल सोनी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुमन श्रीवास्तव और उसकी अज्ञात साथी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5)-BNS (ठगी) और 318(4)-BNS (धोखाधड़ी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में दोनों महिलाओं की पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और उनकी धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो राजा जंक्यानी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Policewala

*ऑपरेशन मुस्कान के तहत स्लीमनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता – करीब 01 वर्ष पूर्व गुम हुई बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया* पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान *”ऑपरेशन मुस्कान”* संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में, *पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.)* के निर्देशन में थाना क्षेत्र में गुम हुए बालक – बालिकाओं की सकुशल बरामदगी एवं उन्हें उनके परिजनों से मिलाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान करीब 01 वर्ष से लापता बालिका को जबलपुर से सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इस विशेष टीम ने विगत करीब 01 वर्ष से लापता बालिका की लगातार खोजबीन की, आखिरकार सूचना के आधार पर जबलपुर में बालिका की मौजूदगी की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बालिका को सकुशल दस्तयाब कर स्लीमनाबाद लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह माता- पिता के द्वारा पढ़ाई व काम को लेकर डाँटने की वजह से घर से बिना बताए जबलपुर चली गयी थी। *परिजनों की खुशी और पुलिस के प्रति आभार* बालिका को पुनः अपने बीच पाकर परिवारजनों में अत्यंत हर्ष और भावुकता का माहौल था। परिजनों ने थाना स्लीमनाबाद कटनी पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। कटनी पुलिस का यह प्रयास ऑपरेशन मुस्कान की सफलता का एक और उदाहरण है, जिसमें गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का लक्ष्य पूरी तत्परता और संजीदगी से पूरा किया जा रहा है। * पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक . संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया ,उनि नेहा मौर्य,सउनि जुबेर अली, आर दीपक यादव, प्रशांत विश्वकर्मा (साइबर सेल)की अहम भूमिका रही।* * जितेंद्र मिश्रा कटनी

Categories

Related Articles

श्री शैल दुबे का सेवानिवृत्ति समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न

मण्डला – शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल...

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज का मनाया 58 वा दीक्षा दिवस

सरवाड़/अजमेर आज सकल दिगम्बर जैन समाज सरवाड़ द्वारा जैनाचार्य आचार्य श्री 108...

जल गंगा संवर्धन अभियान से पुनर्जीवित हुए सूखे तालाब

मंदसौर -:  30 जून 25/ मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार, प्रदेश में 30...

“ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है” – विधायक पुरंदर मिश्रा

रायगढ़ स्थानीय बंजारी माता मंदिर परिसर में आज जिला उत्कल ब्राह्मण विकास...