Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">उर्स के दूसरे दिन साबरी ब्रदर्स ने शमां बांधा, झूम उठे बाबा के दीवाने</span>
Policewala

उर्स के दूसरे दिन साबरी ब्रदर्स ने शमां बांधा, झूम उठे बाबा के दीवाने

चंदेरी हजरत मखदूम शाह विलायत का 152 वां उर्स के दूसरे दिन साबरी ब्रदर्स ने महफ़िल में कब्बाली से रात भर शमां बांधे रखा। बाबा मखदूम के दीवाने रात भर झूमते रहे। आज उर्स के दूसरे दिन साबिर सदाकत साबरी राजस्थान और शाकिब अली साबरी फैजाबाद उत्तर प्रदेश से आए कब्बालो ने अपने कलाम से सभी श्रोताओं को रात भर महफ़िल में बांधे रखा। आज 28 अप्रैल को उर्स के दूसरे दिन बाबा के आस्ताने पर दिन से शुरू हुआ शाकाहारी लंगर देर रात तक चलता रहा और आज आखिरी दिन भी शाकाहारी लंगर शाम पांच बजे से देर रात तक चलता रहेगा।

     

आज के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष संतोष दशरथ कोली मंच अध्यक्ष असीर अहमद सांसद प्रतिनिधि जगन्नाथ पिप्पल अशोक लालमणि, पार्षद पियूष बुंदेला, पूर्व सरपंच कलेक्टर सिंह चक्क छपरा, लताफत बेग, मिर्जा सुफेर इलाहाबादी ने अकीदत के साथ दरगाह पर अपनी हाजिरी पेश की। वहीं कमेटी ने इन सभी अतिथियों का शाल ओढ़ाकर गुलपोशी से इस्तकबाल किया। कमेटी के प्रवक्ता अब्दुल कलाम राइन ने बताया कि इस तीन रोजा उर्स मुबारक में दूर-दूर से जायरीन आस्ताने पर प्रति वर्ष आते हैं। यह उर्स मुबारक पिछले एक सौ बावन साल से लगातार मनाया जाता रहा है। वहीं आपने बताया कि आज आख़िरी दिन हिंदुस्तान के मशहूर कब्बाल अनीस नबाब और कमर बारसी अपना कलाम पेश करेंगे आज आखिरी दिन बाद नमाज इशां महफिलें शमां कब्बाली और बाद नमाज फज्र के कुल होगा इसके साथ ही कुल की रस्म के साथ उर्स मुबारक संपन्न होता है। कमेटी के सदर सैयद शाहनवाज हाशमी और सदस्यों वसीम पठान, वसीम प्यारे,रिहान कारीगर शाहवाज खान साकिब अंसारी मुजीब, ज़ैद मुल्ला सोहेल खलीफा आशु मोबाइल, इकबाल मस्ताना मोहसिन खान ओवेश पठान आरिफ राइन अब्दुल कादिर फ़ीरोज़ नदीम खान रज्जब राइन सुमाइल खान ने सभी बाहर से आएं हुए मेहमानों और शासन प्रशासन का शुक्रिया अदा किया है जो अपनी सेवाएं उर्स मुबारक में बड़ी मुस्तैदी के साथ दे रहे हैं।

पत्रकार सैयद आबिद हाशमी चंदेरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...