Policewala
Home Policewala KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 पर दिल्ली के द्वारका में रायपुर पुलिस की रेड
Policewala

KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 पर दिल्ली के द्वारका में रायपुर पुलिस की रेड

01 अंतर्राज्यीय सहित कुल 06 सटोरिये गिरफ्तार
KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 पर दिल्ली के द्वारका में रेड कार्यवाही।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 12.04.25 को स्थानीय इनपुट के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत राजीव नगर क्रिस्टल आर्केट स्थित शिवा टेलीकॉम में आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान किंगडम ऐप व I4U777 के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते आरोपी जय मोटवानी पिता रमेश मोटवानी उम्र 35 वर्ष निवासी सेक्टर-04 देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जिला रायपुर तथा गौतम मदनानी पिता निर्मल मदनानी उम्र 38 वर्ष निवासी महावीर नगर मयूर पार्क थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल, 08 नग मोबाईल स्क्रीन शाट, 01 नग सट्टा – पट्टी कापी तथा 01 नग पेन जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये थाना खम्हारडीह में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
उक्त दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की टीम द्वारा दिल्ली के द्वारका में रेकी करते हुये दिल्ली के द्वारका स्थित एक मकान में रेड कार्यवाही करते हुये कुल 06 आरोपियों को ऑन लाईन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा KABooK पैनल क्रमांक 108 एवं 10 से सट्टा संचालित किया जा रहा था।
सभी 06 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 17 नग मोबाईल फोन, 03 नग लैपटॉप, 22 बैंक पासबुक, 07 बैंक चेकबुक, 27 नग विभिन्न बैंकों का ए.टी.एम. एवं डेबिड कार्ड, 01 नग सी पी प्लस कैमरा, 02 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड, सट्टे के हिसाब- किताब का 01 रजिस्टर व 01 पेन जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त किया गया।
आई.पी.एल. क्रिकेट मैच – 2025 के इस सीजन में अब तक 21 प्रकरणों में Gajanand app, Mr bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassiceÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app, ONLY 777, I4U777, Rudra app, L 95 LOTUS, LOTUS 651, LOTUS 656, CRICK BUZZ 89 & J7-JMDEBET 777777 नामक एप, आई डी, पैनल एवं लिंक के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते कुल 63 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 01 करोड़ रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Policewala

*ऑपरेशन मुस्कान के तहत स्लीमनाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता – करीब 01 वर्ष पूर्व गुम हुई बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया* पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान *”ऑपरेशन मुस्कान”* संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में, *पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.)* के निर्देशन में थाना क्षेत्र में गुम हुए बालक – बालिकाओं की सकुशल बरामदगी एवं उन्हें उनके परिजनों से मिलाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान करीब 01 वर्ष से लापता बालिका को जबलपुर से सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही से मिली सफलता थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। इस विशेष टीम ने विगत करीब 01 वर्ष से लापता बालिका की लगातार खोजबीन की, आखिरकार सूचना के आधार पर जबलपुर में बालिका की मौजूदगी की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बालिका को सकुशल दस्तयाब कर स्लीमनाबाद लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह माता- पिता के द्वारा पढ़ाई व काम को लेकर डाँटने की वजह से घर से बिना बताए जबलपुर चली गयी थी। *परिजनों की खुशी और पुलिस के प्रति आभार* बालिका को पुनः अपने बीच पाकर परिवारजनों में अत्यंत हर्ष और भावुकता का माहौल था। परिजनों ने थाना स्लीमनाबाद कटनी पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही के लिए हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। कटनी पुलिस का यह प्रयास ऑपरेशन मुस्कान की सफलता का एक और उदाहरण है, जिसमें गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का लक्ष्य पूरी तत्परता और संजीदगी से पूरा किया जा रहा है। * पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक . संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस विशेष अभियान में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया ,उनि नेहा मौर्य,सउनि जुबेर अली, आर दीपक यादव, प्रशांत विश्वकर्मा (साइबर सेल)की अहम भूमिका रही।* * जितेंद्र मिश्रा कटनी

Categories

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...