Policewala
Home Policewala स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल से अमर खापा में कार्यक्रम संपन्न
Policewala

स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल से अमर खापा में कार्यक्रम संपन्न

मंडला सेमरखापा स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार श्रीमती पूजा राणा पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल सेमरखापा के बच्चों के साथ संवाद करते हुए “भविष्य भेंट कार्यक्रम” के अंतर्गत बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु प्रेरित किया बच्चों से हॉबी के बारे में पूछा अपना परिचय दिया और भविष्य के निर्माण हेतु प्लेन बनाने के लिए कहा गया यह जरूरी नहीं है कि सभी अधिकारी बने आप सभी क्षेत्र में रुचि के अनुसार जा सकते हैं और अपना भविष्य बना सकते हैं, पूजा राणा मैडम द्वारा अपना परिचय देते हुये कहा मैं भी एक शासकीय स्कूल में पढ़ी हूँ, सही समय सही दिशा में की गई कड़ी मेहनत से सफलता जरूर मिलती है, जो समझ में नहीं आ रहा है तो शिक्षकों से सवाल जरूर पूछे, उन्होंने कहा चीनी में कहावत है “ऐसा छात्र जो सवाल पूछता है वह सिर्फ 5 मिनट के लिए मूर्ख रहता है लेकिन जो पूछता ही नहीं वह जिंदगी भर के लिए मूर्ख रहता है” इसलिए आप अपनी समस्या शिक्षक के पास जरूर रखें शिक्षक ही आपको सही राह दिखाएंगे.

कोई भी कार्य करें तो पहले प्लान जरूर बना दें लक्ष्य निर्धारण कर ले जीवन में टाइम मैनेजमेंट का बहुत महत्व है सही वक्त पर सही दिशा पर किया गया कार्य करने से सफलता मिलती है इसके साथ ही तहसीलदार मैडम श्रीमती पूजा राणा द्वारा पीएम श्री के प्राथमिक विभाग में अध्यनरत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के साथ चर्चा की बच्चों की पढ़ाई का स्तर देखकर शिक्षकों को धन्यवाद कहा, शिक्षकों को लगातार कड़ी मेहनत कर बच्चों के भविष्य सवारने को कहाl

मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

ग्राम पंचायत गनेशपुर में बड़ा घोटाला! वित्तीय अनियमितता पर सचिव गेंदलाल झारिया निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेशरिपोर्ट अखिलेश झारिया स्थानांतरण के बाद भी किया 40,700 रुपये का...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

कटनी | कटनी जिले में हाल ही में सामने आई घटनाएँ बेहद...

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी

हाईवे पर मवेशियों की मौत, प्रशासनिक उदासीनता और अतिक्रमण की त्रासदी कटनी...