बालाघाट मध्यप्रदेश
8 जुलाई को होगी जबलपुर में बैठक
बालाघाट- नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य की सहमति से एवम् महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉ. ज्योति श्रीवास्तव की अनुशंसा पर संगठन को मज़बूत बनाकर मिशन 2029 की तैयारी को ध्यान में रखते हुवे नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव सूरज ब्रम्हे के द्वारा जबलपुर सिहोरा की समाज सेवी श्रीमती एकता तिवारी को जबलपुर महिला शाखा के जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर श्रीमती एकता तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे कहा की मेरा पूरा परिवार हिन्दू वादी संगठन और आर. एस. एस . से जुड़ा रहा है। नरेन्द्र मोदी विचार मंच में जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है मैं उसका जिम्मेदारी पूर्वक पालन करते हुवे संगठन को मज़बूत बनाकर मोदी जी के हाथों को मज़बूत करूंगी। संगठन को मज़बूत बनाने की दृष्टि से जबलपुर मुख्यालय में 8 जुलाई 2024 को मुख्य राष्ट्रीय महासचिव सूरज ब्रम्हे , महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती कविता साहू, प्रांतीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजू राठौड़, अधिवक्ता मंच के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रशांत तिवारी, प्रदेश संगठन महामंत्री राजकुमार सोनी, महिला शाखा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती चंद्रकला सोनी, क्रीड़ा एवम् खेल मंच के प्रदेश अध्यक्ष सदन जाट, प्रांतिय महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता, चुन्नू लाल गुप्ता , प्रेस महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव, जबलपुर जिला अध्यक्ष गुलानी जी, युवा शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष मयंक सोनी आदि वरिष्ट पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्तिथि में बैठक आयोजित की जायेगी। अपनी नियुक्ति पर श्रीमती एकता तिवारी ने अपने वरिष्ट पदाधिकारियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है।
रिपोर्ट-रितेश सोनी
Leave a comment