Policewala
Home Policewala Loan दिलाने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने वाला शातिर आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।
Policewala

Loan दिलाने के नाम पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने वाला शातिर आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश
“जय विनायक एसोसिएट” के नाम से शिव सिटी, राजेंद्र नगर इंदौर से संचालित हो रहा था आरोपी का ऑफिस।

शातिर आरोपी ने विभिन्न बैंकों से जल्दी और कम फीस में आवश्यकतानुसार लोन कराने के नाम से लोगों से लाखों रुपए प्राप्त कर की धोखाधड़ी।

फरियादी के साथ योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र पूर्वक की आरोपी ने की धोखाधड़ी की वारदात।

बैंको कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है, उनके विरुद्ध भी की जाएगी कार्यवाही ।

आरोपी के विरुद्ध थाना क्राईम ब्रांच इंदौर में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में अपराध किया पंजीबद्ध।

इंदौर शहर में लोगों के साथ हो रहे फ्रॉड और धोखाधड़ी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा संबंधित अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम में इंदौर के शिकायतकर्ता हरगुंदास आहूजा एवं हेमंत के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के पास जनसुनवाई में शिकायत की गई थी उनके साथ अनावेदक नितिन व्यास के द्वारा लोन दिलाने के नाम से अमानत में ख़यानत कर धोखाधड़ी की गई है।

शिकायत जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी नितिन व्यास जिसका “जय विनायक एसोसिएट” के नाम से शिव सिटी में ऑफिस है के द्वारा आवेदक (1).हार्गुनदास आहूजा को झांसे में लेकर कहा कि मैं इंदौर स्थित सभी बैंकों से लोन जल्दी और कम प्रोसेसिंग फीस में करवा दूंगा, और 4 करोड़ रुपए लोन दिलाने के नाम से लोन प्रोसेसिंग फीस के रूप में 8 लाख रुपए और निजी दस्तावेज प्राप्त कर, आवेदक को न तो लोन कराया, न 8 लाख रुपए वापस किए , इस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया ।

(2).इंदौर के निवासी आवेदक हेमंत जो कि फ्रूट्स का ठेला लगाते है को 12 लाख रुपए लोन की आवश्यकता होने से आरोपी नितिन से संपर्क किया आरोपी नितिन के लोन प्रोसेसिंग फीस के रूप में आवेदक से 1 लाख 45 हजार रुपए प्राप्त कर, आवेदक को न तो लोन कराया, न आवेदक के रुपए वापस किए , इस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया ।

(3).इंदौर के निवासी आवेदक मोहित वर्मा को आरोपी नितिन ने अपनी कंपनी जय विनायक एसोसिएट के नाम से बनी 10 करोड़ की FD दिखाकर, रुपए एक सप्ताह लौटने के नाम से 8 लाख रुपए प्राप्त कर न आवेदक के रुपए वापस किए , इस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया ।

(4).इंदौर के निवासी आवेदक क्रांति उज्जैनी को 10 लाख रुपए लोन की आवश्यकता होने से आरोपी नितिन से संपर्क किया आरोपी नितिन के लोन प्रोसेसिंग फीस के रूप में आवेदक से 55 हजार रुपए प्राप्त कर, आवेदक को न तो लोन कराया, न आवेदक के रुपए वापस किए , इस प्रकार योजनाबद्ध तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया ।
उक्त आवेदकों के द्वारा आरोपी नितिन से रुपए वापस मांगने पर टालमटोल करते हुए रुपए नहीं लौटाए साथ ही धमकी दी रुपए नहीं लौटाऊंगा और आवेदकों के मोबाइल नंबर को ब्लॉक करते हुए संपर्क तोड़ लिया और योजनाबद्ध तरीके से आवेदकों के साथ धोखाधड़ी करना पाई।

फरियादी की शिकायत पर क्राईम ब्रांच इंदौर में अपराध धारा 318(4), 316(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर उक्त अपराध में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी (1). नितिन व्यास निवासी शिव सिटी राजेंद्र नगर इंदौर को गिरफ्तार किया है ,गिरफ्तार आरोपी का पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ करने सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही क्राईम ब्रांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

रिपोर्ट-अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज का मनाया 58 वा दीक्षा दिवस

सरवाड़/अजमेर आज सकल दिगम्बर जैन समाज सरवाड़ द्वारा जैनाचार्य आचार्य श्री 108...

जल गंगा संवर्धन अभियान से पुनर्जीवित हुए सूखे तालाब

मंदसौर -:  30 जून 25/ मध्यप्रदेश सरकार की मंशानुसार, प्रदेश में 30...

“ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है” – विधायक पुरंदर मिश्रा

रायगढ़ स्थानीय बंजारी माता मंदिर परिसर में आज जिला उत्कल ब्राह्मण विकास...

अब आम जनता क्यूआर कोड स्कैन कर, पुलिस की कार्यप्रणाली व उसके व्यवहार के संबंध में दे सकेगी अपना फीडबैक।

इंदौर मध्य प्रदेश डीजीपी मध्यप्रदेश ने फीडबैक क्यूआर कोड का लोकार्पण कर...