Policewala
Home Policewala इंदौर पुलिस के समर कैंप में बच्चें रचनात्कमता के साथ नई-नई एक्टीविटी सीखने के साथ ही कर रहें है, पूरे हर्षोल्लास के साथ मस्ती और धमाल।
Policewala

इंदौर पुलिस के समर कैंप में बच्चें रचनात्कमता के साथ नई-नई एक्टीविटी सीखने के साथ ही कर रहें है, पूरे हर्षोल्लास के साथ मस्ती और धमाल।


इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं के लिए समर कैंप (ग्रीष्मकालीन शिविर) का आयोजन कर, उन्हें प्रतिदिन कराया जा रहा है नित नई एक्टीविटी से परिचित।

इंदौर – गर्मी की छुट्टियों में बच्चे कुछ क्रिएटिविटी के साथ अच्छी एक्टिविटी भी सीखें इसी उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा निर्देश एवं पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./ मुख्या.) राजेश हिंगणकर के निर्देशन मे इंदौर पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र इंदौर मे पुलिस परिवार के बालक-बालिकाओं के लिए ‘‘इस समर घर मे बैठकर टाईम पास नही’’ थीम पर, समर कैंप (ग्रीष्मकालीन खेल शिविर) का आयोजन किया जा रहा है।

इस समर कैंप के दौरान प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को फन आर्ट्स, गेम्स, क्रिएटिव एक्टिविटी गेम्स, स्पोकन इंग्लिश, साइबर अवेयरनेस एवं अन्य विभिन्न एक्टिविटीज पर्सनालिटी डेवलपमेंट, हैंड राइटिंग इंप्रूवमेंट, डांस एवं क्रिएटिव आर्ट और विभिन्न खेलों जैसे मलखंब, खो-खो, मार्शल आर्ट, स्केटिंग आदि के बारे में उनके एक्सपर्ट्स द्वारा बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी देकर, नई-नई विधाएं सिखाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही बच्चें रचानात्मक चीजों को सीखने के दौरान उन्हें बोरियत न हो इसके लिये उनकें मस्ती और धमाल का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

इसी अनुक्रम में रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल एवं उनि. बिल्किश शेख, सूबेदार अरूण सिंह, सूबेदार गजेन्द्र सिंह, उनि. शिवम ठक्कर और टीम द्वारा संचालन करते हुए, प्रतिभागी बालक-बालिकाओं को विभिन्न फन गेम्स- चेयर रेस, नींबू रेस, रस्सा खीच, बॉल बॅकेट गेम आदि गेम्स खिलाकर बच्चों को खूब मस्ती और धमाल करवाई गयी। इस दौरार रक्षित निरीक्षक और उनकी टीम ने भी पूरी तरीके से बच्चों के बीच घुल मिलकर उन्हें, उनके दोस्त का ही एहसास करवाते हुए वभिन्न फन एक्टिविटी करवाई। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में डिंडौरी के एक किसान ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज दिए सुझाव

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया शहपुरा : आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को...

सोशल मीडिया पर भी अपनी सुरक्षा का रखोगे अगर ध्यान.., तो सायबर अपराधों से नही होना पड़ेगा परेशान…

इंदौर मध्य प्रदेश शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मोतीतबेला में आयोजित कार्यशाला में,...

इंदौर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव रहकर किया, लोगों की सायबर सुरक्षा संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान ।

इंदौर मध्य प्रदेश इंस्टाग्राम पर लाइव रहकर, एडीश्नल डीसीपी क्राइम ने महिला...

निशुल्क चर्म एवं कुष्ठ रोग शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल चंदेरी में किया गया

  45 मरीजों का डा शाक्य ने किया परीक्षण चंदेरी मुख्य चिकित्सा...