Policewala
Home Policewala स्प्रेडिंग्स स्माइल्स के सदस्यों ने इंदौर पुलिस की क्लास में सीखे, अपनी डिजिटल लाइफ को सुरक्षित रखने के तरीके।
Policewala

स्प्रेडिंग्स स्माइल्स के सदस्यों ने इंदौर पुलिस की क्लास में सीखे, अपनी डिजिटल लाइफ को सुरक्षित रखने के तरीके।

इंदौर मध्य प्रदेश
इंदौर- वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से, पुलिस कमिश्नर इंदौर के दिशा निर्देशन में इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर  राजेश दंडोतिया ने टीम के साथ में स्प्रेडिंग्स स्माइल्स के कार्यक्रम में पहुंचकर,  साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला में वहां उपस्थित करीब 100 सदस्यों को  विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराधों की जानकारी दी और साइबर अपराध होने पर साइबर हेल्पलाइन-1930, पोर्टल cybercrime.gov.in, इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 7049124445 आदि पर किस प्रकार शिकायत करें तथा पुलिस इन पर किस प्रकार कार्यवाही करती है और साइबर अपराधों से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखें आदि के संबंध में, जरूरी टिप्स भी बताएं।
उन्होंने सभी से कहा कि यदि हम, फर्जी लिंक, फर्जी एप्प्स, फर्जी कॉल और फर्जी सोशल मीडिया चैनलों तथा प्रलोभन देने वाले ऑनलाइन प्लेटफार्म से बचे एवं अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान से शेयर ना करें तो, इन साइबर फ्रॉड से बहुत हद तक बच सकते हैं।
इस दौरान पुलिस टीम ने स्टूडेंट्स व स्टाफ को साइबर अवेयरनेस के पम्पलेट्स व स्टिकर्स भी दिए और सभी को साइबर जागरूकता लाने में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
👉 इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना   चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7587629846 पर संपर्क कर सकता है।
रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...