- Share
- हत्या की आशंका पर एक हफ्ते बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, बहन ने की जांच की मांग&url=https://policewala.org.in/?p=41621" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- हत्या की आशंका पर एक हफ्ते बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, बहन ने की जांच की मांग https://policewala.org.in/?p=41621" target="_blank" rel="nofollow">
डिंडौरी मध्यप्रदेश
डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के अमेरा गांव में 14 मार्च को हुई एक युवक की संदिग्ध मौत ने नया मोड़ ले लिया है। युवक की मौत को पहले अत्यधिक शराब के सेवन से हुई आकस्मिक मृत्यु बताया गया था, लेकिन मृतक की बहन और भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच की मांग की।
दरअसल 14 मार्च को अमेरा गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत हो गई थी जिसका गांव वालो और परिजनों द्वारा 15 मार्च को अंतिम संस्कार कर दिया गया था, लेकिन बहन की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया। नगर निरीक्षक अनुराग जामदार के अनुसार, बहन ने शहपुरा पुलिस को आवेदन देकर शव का पोस्टमॉर्टम कराने और निष्पक्ष जांच करने की मांग की थी।
शव को कब्र से निकालकर किया गया पोस्टमॉर्टम
शिकायत के बाद एसडीएम के निर्देश पर 21 मार्च को शहपुरा पुलिस और राजस्व विभाग की टीम की मौजूदगी में युवक का शव कब्र से निकाला गया। दोपहर 12:30 बजे शव को शहपुरा अस्पताल लाया गया, जहां से पोस्टमॉर्टम के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
नगर निरीक्षक अनुराग जामदार ने कहा, “शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।”
हत्या या हादसा? जांच जारी
मृतक की बहन द्वारा लगाए गए हत्या के आरोपों के बाद पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर चिंतित हैं और जल्द से जल्द सच्चाई सामने आने की उम्मीद कर रहे हैं।
शहपुरा पुलिस अब इस मामले में हर पहलू की गहनता से जांच
रिपोर्ट अखिलेश झारिया
Leave a comment