Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">5 लाख रुपए के लिए 50 वर्षीय व्यक्ति का किया किडनैप</span>
Policewala

5 लाख रुपए के लिए 50 वर्षीय व्यक्ति का किया किडनैप

टीकमगढ़ पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर 5 आरोपियों को ऐसे किया गिरफ्तार

⏹️ आरोपियों द्वारा अपरह्नत को छोड़ने के बदले मांगी गई थी अपरह्नत के परिजनों से 5 लाख रूपए की फिरौती

⏺️ पुलिस अधीक्षक सहित गठित पुलिस की सात टीमों द्वारा दिन-रात कड़ी मेहनत कर घटना का किया खुलासा

⏺️ थाना लिधोरा अंतर्गत अपहरण की घटना को दिया गया था अंजाम

⏺️ क्षेत्र कि नाकेबंदी कर सात थानो की टीमों द्वारा साइबर सेल की सहायता से लगातार की गई सर्चिंग

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक ने थाना लिधोरा अंतर्गत अपहरण की घटना का खुलासा किया है बताया गया है कि दिनांक 25.2.25 को फरियादी सूर्यकांत राय पिता ठाकुरदास राय उम्र 60 बर्ष ने थाना लिधोरा में रिपोर्ट लिखाई की की में और अपरह्नत दसई पुत्र मलथू कुशवाहा उम्र 50 बर्ष अपनी मोटरसाइकिल से जतारा से दिगोड़ा आ रहे थे तब जतारा दिगोड़ा रोड पर ग्राम शाहपुर के आगे लगभग शाम 04 बजे एक मोटरसाइकिल एवं मारुती वेन से कुछ अज्ञात लोग दसई कुशवाहा को मारपीट कर अपहरण कर अपने साथ ले गये अपरह्नत के पुत्र ने बताया की उसके पास दो मोबइल नंबरों से अपरह्नत को छुड़ाने हेतु पांच लाख रूपए की फिरौती की मांग की जा रही हैं। रिपोर्ट पर तत्काल थाना लिधोरा में अपराध क्रमांक 43/25 धारा 140(3),(4) बीएनएस फिरौती हेतु अपहरण का अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियो को घटना से अवगत कराया गया।


टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए अपरह्नत को बरामद कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम मार्गदर्शन पांच थाना प्रभारियों के नेतृत्व, सात टीमों का गठन किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरिक्षण कर रात्रि में ही पुलिस टीमों को मार्गदर्शन देते हुए मुखविर, सीसीटीवी, साइबर सेल की सहायता से आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर रात्रि से अगले दिन दोपहर 02 बजे तक लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिस देकर कड़ी मेहनत कर अप्रहत को दस्तयाब कर आरोपियों को घटना में प्रयुक्त मारुती वेन, मोटरसाइकिल सहित थाना लिधोरा अंतर्गत सतधरा जंगल से ग्रिफ्तार किया गया।


अप्रह्त -दसई पुत्र मलथू कुशवाहा उम्र 50 बर्ष निवासी दिगोड़ा
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण –
1- लक्ष्मन उर्फ लच्छू पिता कुंजीलाल विश्वकर्मा उम्र 45 साल
2- मुकेश पिता रमेश वाल्मीक उम्र 30 साल
3- संजय उर्फ संजू पिता रमेश दुवे उम्र 37 साल
4- गुल्ली उर्फ अर्पित पिता दयाराम चढार उम्र 29 साल
5- रविन्द्र पिता काशीराम चढार उम्र 30 साल
सभी निवासीगण कस्वा लिधौरा
घटना का कारण- आरोपी लक्ष्मन विश्वकर्मा को अप्रह्त से उधारी के रूपए लेना थे जिससे आरोपी ने अपने साथियो के साथ मिलकर उक्त अपहरण की साजिस रचकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया।
आरोपीयों से जप्त सामग्री
1- मारूति बैन क्र0 MP07BA4426 कीमत पांच लाख रूपये
2- एक डिलक्स मोटरसाईकिल क्र. MP36MA5751 किमती पचास हजार रूपये
3- आरोपीगणो से जब्त मोवाईल कुल पांच किमती पचास हजार रूपये
कुल जब्त मशरूका कीमती छः लाख रूपये।
सराहनीय कार्यवाही- डीएसपी दिलीप पांडेय, निरीक्षक जीएस बाजपेई, निरीक्षक पंकज शर्मा, उनि.अमित साहू, उनि. नीरज लोधी, उनि. रघुराज सिंह,उनि. नीतू खटीक, उनि. एनएस ठाकुर, उनि. मयंक नगायच,उनि. चतुर सिंह, सउनि. असलम खान, प्रधान आर.- रहमान खान, विजय घोष, अभय वर्मा, अजय शुक्ला, सतीश शर्मा, आरक्षक -राजीव मिश्रा, मनोज नायक, नीलू राजपूत, ब्रजकिशोर आरक्षक चालक अजीम ख़ान,आरक्षक शीतल सेन,प्रधान आरक्षक जयहिंद

रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के दर्शन

दिगम्बर जैन समाज- इंदौर में पहली बार होंगे कचनेर वाले बाबा के...

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...