Policewala
Home Policewala सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने सहित वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
Policewala

सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने सहित वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

रायपुर
 थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत गणेश गार्डन स्थित प्रार्थी के सूने मकान को बनाये थे अपना निशाना।
 प्रकरण में पूर्व में आरोपी वीर अभिमन्यु देवदास उर्फ मन्ना एवं तिलक सागर को किया जा चुका है गिरफ्तार।
 प्रकरण में आरोपी दिनेश देवदास घटना के बाद से लगातार चल रहा था फरार, जिसकी पतासाजी कर किया गया गिरफ्तार।
 आरोपी दिनेश देवदास के कब्जे से चोरी की 02 नग दोपहिया वाहन कीमती लगभग 80,000/- रूपये किया गया है जप्त।
 आरोपी दिनेश देवदास है शातिर चोर जिसके विरूद्ध रायपुर, महासमंुद एवं बलौदा बाजार में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी एवं मारपीट के लगभग 02 दर्जन अपराध है पंजीबद्ध।
 आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 464/24 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस., अपराध क्रमांक 21/25 तथा अपराध क्रमांक 84/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध है पंजीबद्ध।
थाना डी.डी.नगर के अपराध क्रमांक 464/24 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. के प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में पूर्व में आरोपी 01.वीर अभिमन्यु देवदास उर्फ मन्ना पिता भागीरथी देवदास उम्र 22 साल निवासी केन्द्रीय विद्यालय के पास थाना डी.डी.नगर रायपुर। 02. तिलक सागर पिता स्व. विष्णु सागर उम्र 21 साल निवासी ब्लॉक बी, मकान नंबर 05 जोगी बंगला थाना डी डी नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 2,30,000/- रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।
प्रकरण में संलिप्त आरोपी दिनेश देवदास घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त फरार आरोपी की लगातार पतासाजी करने के साथ ही मुखबीर लगाकर भी आरोपी की पतासाजी करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी की रायपुर में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर आरोपी की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना डी.डी.नगर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 02 नग दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया। चोरी की दोनों दोपहिया वाहन में आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 21/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. तथा अपराध क्रमांक 84/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की वाहन क्रमांक सी जी/04/एम टी/1626 एवं वाहन क्रमांक पी बी/08/सी जी/9176 कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी दिनेश देवदास शातिर चोर है जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों सहित जिला महासमंुद एवं बलौदा बाजार में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी एवं मारपीट के लगभग 02 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।
गिरफ्तार आरोपी- दिनेश देवदास पिता भागीरथी देवदास उम्र 24 साल सा बंजारी नगर केन्द्रीय विद्यालय के पास  क्रांति चौक थाना डी डी नगर रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक एस.एन.सिंह थाना प्रभारी डी.डी.नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. फूलचंद भगत, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र कुमार यादव, आर. किसलय मिश्रा, विकास शर्मा, महिपाल सिंह तथा थाना डी.डी.नगर से प्र.आर. अरूण तिवारी, अवधेश पाण्डेय, गेंदराम गेण्ड्रे एवं आर. रजनीश जंघेल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
जिला ब्यूरो शंकर अधीजा
क्राइम ब्यूरो राजा जंक्यानी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार-

कटनी थाना बहोरीबंद पुलिस का सटोरियो पर प्रहार- पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा...

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और बूंदी ने खोली पोल

ग्राम पंचायत कुआं, फर्जी बिलों का गढ़, 10 हज़ार के रसगुल्ले और...

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)

न्यू जर्सी (अमेरिका) में धूमधाम से मन रहा दशलक्षण महापर्व  (पर्यूषण पर्व)...