Policewala
Home Policewala इंदौर तेजाजी नगर पुलिस की कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 04 तस्कर गिरफ्तार ।
Policewala

इंदौर तेजाजी नगर पुलिस की कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 04 तस्कर गिरफ्तार ।

इंदौर मध्य प्रदेश
आरोपियों के कब्जे से 06 किलो 653 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त ।

तस्करो से घटना में प्रयुक्त स्कुटर सहित कुल 01 लाख 85 हजार रूपये का मश्रुका किया बरामद ।

इंदौर- शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु नगरीय क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/नशे का व्यापार करने वालों व इसकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर अमित सिंह द्वारा दिए गए है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-01 विनोद कुमार मीना व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-01 आलोक कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त, आजाद नगर करणदीप सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा 4 गांजा तस्करों को अवैध गांजे सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

थाना तेजाजी द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण एंव संदिग्धों की चैकिंग करते हुए तिल्लोर रोड रालामंडल पर एक स्कुटर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देख गाडी पलटाने की कोशिश करने लगे जिन पर संदेह होने पर हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर तत्काल पकडा। जिनसे भागने के संबंध में पूछते कोई संतोषजनक उत्तर ना प्राप्त होने पर उक्त दोनो संदेही व्यक्ति को रोककर उनके कब्जे में रखे झोले की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 02 किलो 480 ग्राम किमती 25000/- रूपये का होना पाया गया जिस पर आरोपियों से उक्त गांजा व घटना में प्रयुक्त स्कुटर क्र. एमपी09डीक्यू9057 कीमती 100000/- रूपये कुल किमती 1,25,000/- को जप्त किया जाकर *आरोपी 01. विपिन पलिया उम्र 23 साल नि. ग्राम मिर्जापुर इन्दौर 02. गोपाल सिंह रावत उम्र 35 साल नि. पहाडघाटी थाना खुडैल जिला इन्दौर को गिरफ्तार किया। घटनास्थल पर ही नए कानून बी.एन.एस. के अंतर्गत ऑडियो वीडियो साक्ष्य संकलन की कार्यवाही ए-साक्ष्य एप के माध्यम से कराई गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरूध्द थाना तेजाजीनगर इन्दौर पर अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा के क्रय विक्रय व परिवहन करने के संबंध में पूछताछ की गई ।प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ बाद आरोपियों के द्वारा 3.रेवसिंह भिलाला नि. ग्राम गाराघाटी थाना उदय नगर जिला देवास एंव 4. सुनील सोलंकी नि. ग्राम सुतारीपुरा थाना उदय नगर जिला देवास से अवैध मादक पदार्थ गांजा खरीदना कबूला। बाद उक्त दोनो आरोपी रेवसिंह व सुनील की पतारसी कर आरोपीगण से कुल 04 किलो 173 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर अवैध मादक पदार्थ गांजा के मूल स्त्रोत के संबंध में पूछताछ की गई जिस पर आरोपीगण रेवसिंह व सुनील द्वारा स्वंय की भूमि पर गांजा उगाना एंव आरोपीगण विपीन एंव गोपाल को रूपये लेकर देना बताया। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में कल 06 किलो 653 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एव घटना में प्रयुक्त स्कूटर नं. एमपी09डीक्यू9057 कल किमती 01 लाख 85 हजार रूपये बरामद किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी तेजाजीनगर उनि रवि वट्टी, उ.नि. अविनाश नागर, उनि ए. आर. खान, सउनि मनोज कुमार दुबे, प्र. आर. देवेन्द्र परिहार, आर. दिपेन्द्र राणा, आर. गोविन्दा गाडगे, आर. प्रदीप रावत की सराहनीय भूमिका रही ।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

EVA वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा JMD इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में भी लगी इंदौर पुलिस की सायबर पाठशाला।

इंदौर मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स ने जाने विभिन्न सायबर फ्रॉड व इनसे बचने...

प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले दो आरोपी थाना भँवरकुआ इंदौर की गिरफ्त मे

इंदौर मध्य प्रदेश आरोपी भँवरकुआ क्षेत्र मे पढने वाले छात्र व नवयुवको...

टीआई मॉल इंदौर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नागरिकों ने सीखें सायबर फ्रॉड से बचने के तरीके।

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर पुलिस और चमेलीदेवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ने मिलकर,...