Policewala
Home Policewala फिरोजाबाद महोत्सव में भगवान श्री राम और आचार्य विद्यासागर के गूँजे जयकारे
Policewala

फिरोजाबाद महोत्सव में भगवान श्री राम और आचार्य विद्यासागर के गूँजे जयकारे

फिरोजाबाद

फिरोजाबाद:- फिरोजाबाद महोत्सव के छठवें दिवस के मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला प्रशासन के निर्देशन में पी.डी. जैन इंटर कॉलेज फिरोजाबाद के मैदान में आयोजित किए गए। हास्य कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रीय कवि यशपाल यस, मंजुल मयंक, प्रवीन पाण्डे, कृष्ण कुमार कनक, पंकज टूटपडे, प्रधानाचार्य हरिश्चन्द्र, शिवकांत पलिया, धर्मेंद्र सिंह, रीमा सिंह, दिनेश राजा एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। तदुपरांत सभी कवियों ने अपनी कविताओं से सभी को गुदगुदाया। सभी अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

                                
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि आज मध्यान्ह के सांस्कृतिक कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तत्त्वाधान में आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें आज जैन धर्म के महामुनिराज आचार्य श्री विद्या सागर जी के प्रथम समाधि महामहोत्सव के अवसर पर डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी की छात्रा कु पावनी जैन द्वारा भावपूर्ण नृत्य पर पांडाल आचार्य श्री के जयकारों से गुंजायमान हो गया। आचार्य श्री को समस्त जनपदवासी ने विनयांजलि प्रदान की। कार्यक्रमों में ठाकुर वीरी सिंह इंटर कॉलेज, टूंडला के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना, राजकीय हाई स्कूल करहरा की छात्रा द्वारा नशा मुक्ति पर भाषण, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की छात्राओं द्वारा सोलर ऊर्जा पर लघु नाटिका, दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर लघु नाटिका, श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज की शिक्षिका साधना मोडवेल के निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर लघु नाटिका, योद्धा बन गई मैं, यू पी एस कटरा पठानन द्वारा नुक्कड नाटक, श्री बी एस एस


हाईटेक की छात्राओं द्वारा ज्ञान की रोशनी, कान्हा सोजा जरा, आयशा पब्लिक स्कूल करीमगंज द्वारा संदेशे आते हैं, ऐसा देश है मेरा, मेरे प्यारे वतन तू सलामत रहे, जन्नत से कॉल, हिन्दुस्तानी मैशअप, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल द्वारा रानी लक्ष्मीबाई, जे पी एस हाई टेक एजुकेशनल एकेडमी द्वारा सेमी क्लासिकल डांस, उमर ए फारूक जूनियर हाई स्कूल बिलालनगर द्वारा मोबाइल बुरी बला, फिर भी जिक्र है हिन्दुस्तानी, सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, आई वे इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं द्वारा रानी लक्ष्मीबाई एक्ट, उमर दराज, रिया, भूमिका गौतम की प्रस्तुति पर जनपदवासी आश्चर्यचकित हो गए। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन ने किया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम मे श्रीमती साधना मोडवेल पूनम जैन, राजेश जैन, रीमा यादव, सीमा निमेष, अंजली जैन, शिव कान्त पलिया, धर्मवीर सिंह, असलम भोला, सौरभ लहरी, चेतेन्द्र प्रताप सिंह, शिवेन्द्र प्रताप, दिनेश राजा, चेतन दीक्षित, जयवीर सिंह, अनिल परिहार, दुर्गेश कुमार एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

एडीजी श्री अंशुमान यादव जी ने श्रीमद् भागवत कथा का फ़ीता काटकर किया शुभारंभ

पटियाली तहसील क्षेत्र के गांव रामनगर करसैना में आयोजित सप्त दिवसीय संगीतमय...

EVA वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन द्वारा JMD इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में भी लगी इंदौर पुलिस की सायबर पाठशाला।

इंदौर मध्य प्रदेश स्टूडेंट्स ने जाने विभिन्न सायबर फ्रॉड व इनसे बचने...

प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने वाले दो आरोपी थाना भँवरकुआ इंदौर की गिरफ्त मे

इंदौर मध्य प्रदेश आरोपी भँवरकुआ क्षेत्र मे पढने वाले छात्र व नवयुवको...