इंदौर मध्य प्रदेश
आचार्य श्री विद्यासागर जी के स्मृति दिवस अवसर पर प्रदेश के ख्यात पेटरोग विशेषज्ञ डॉ. अजय जैन को विद्यासागर अवार्ड से किया गया सम्मानित
इंदौर। इंदौर सहित पूरे देश में दिगंबर जैन समाज के सबसे बड़े संत आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज के महापारायण दिन को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर प्रदेश के ख्यात पेटरोग विशेषज्ञ डॉ. अजय जैन को आचार्य श्री विद्यासागर महाराज अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आचार्य श्री स्मृति दिवस के अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप एकता और सकल दिगंबर जैन समाज युवा वेलफ़ेयर सोसाइटी, इंदौर के सयुक्त तत्वावधान में 2 से 16 फ़रवरी तक विभिन्न धार्मिक ओर पारमार्थिक आयोजन किए जा रहे है। आचार्य श्री का स्मृति दिवस 6 फ़रवरी को है। एकता सोशल ग्रुप के अध्यक्ष आशीष निधि जैन, उपाध्यक्ष आरती अमित काला ओर सांस्कृतिक सचिव कमलेश रानी बडजात्या ने बताया कि आज शेलबी अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर रखा गया था। इसमें 200 से अधिक सदस्यों ने शिविर का लाभ लिया। संस्था की ओर से मप्र के सबसे बड़े पेट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय जैन जी ओर उनकी 8 डॉक्टर की टीम को आचार्य विद्यासागर अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉक्टर जैन ने इस अवसर पर कहा कि कोल्ड स्टोरेज की सब्ज़ी कभी भी किसान से प्राप्त सब्ज़ी से अच्छी नहीं हो सकती है। यदि पेट की बीमारियों से बचना है तो दोनों समय के भोजन का उचित समय पर सेवन नियमित व्यायाम, प्रतिदिन मिनिमम 2 लीटर पानी, टेंशन नहीं करना होगा। समारोह में प्रमुख रूप से संस्थापक राहुल सेठी, पूर्व राज्य मंत्री योगेन्द्र महंत, संजय पाटोदी, पंकिल जैन, नितिन शाह, डॉक्टर विवेक जोशी, डॉक्टर अनुरेश जैन सहित अस्पताल की पूरी टीम उपस्थित थी। आभार डॉक्टर अमन जैन ने माना ओर संचालन संस्थापक राहुल सेठी ने किया।
कल से सम्मेद शिखर जी की यात्रा शुरू होगी
पूर्व अध्यक्ष सोनम जैन, अध्यक्ष प्रभा जैन और महासचिव जूली जैन ने बताया कि आचार्य श्री के स्मृति दिवस के अवसर पर दिनांक 4 से 9 फ़रवरी तक 111 सदस्यों की सम्मेद शिखरजी की यात्रा होगी। 6 फ़रवरी को तिथि अनुसार आचार्यश्री का स्मृति दिवस है, उस दिन सम्मेद शिखरजी में संगीतमय विधान ओर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। 16 फ़रवरी को माई पेरेंट्स-माई वेलेंटाइन के रूप में 151 परिवार द्वारा माता-पिता का पूजन बिजासन मंदिर के आगे स्थित अवसर फॉर्म हाउस, पर किया जाएगा। इस आयोजन में एक साथ तीन या चार पीढ़ी के परिवारजन शामिल होंगे।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी, 9425059410
Leave a comment