Policewala
Home Policewala अवैध धान क्रय-विक्रय पर प्रशासन का शिकंजा, 21.36 क्विंटल धान जब्त
Policewala

अवैध धान क्रय-विक्रय पर प्रशासन का शिकंजा, 21.36 क्विंटल धान जब्त

डिंडौरी मध्यप्रदेश
रिपोर्ट अखिलेश झारिया

डिंडौरी जिले के शहपुरा में प्रशासन की सख्ती ने अवैध धान विक्रय के खेल पर नकेल कस दी है। एसडीएम शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा के नेतृत्व में 15 जनवरी की रात राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने एसआरएल गोदाम शहपुरा स्थित धान खरीदी केंद्र पर औचक निरीक्षण कर बड़ा कदम उठाया।

निरीक्षण के दौरान तुलसीराम साहू नामक व्यक्ति द्वारा विक्रय के लिए लाई गई धान की गुणवत्ता को निम्न स्तर का पाया गया। प्रारंभिक जांच में ही यह स्पष्ट हो गया कि धान अवैध रूप से खरीदी और विक्रय की प्रक्रिया में शामिल थी जिसमे केंद्र प्रभारी की भी मिलीभगत थी। एसडीएम वर्मा के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई करते हुए कुल 50 बोरे धान जब्त किए गए, जिनका वजन 21.36 क्विंटल था।

मौके पर की गई सख्त कार्रवाई
संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर ही पंचनामा तैयार करते हुए इस अवैध धान को जब्त कर गोदाम मालिक को सौंप दिया। एसडीएम वर्मा ने इस मामले में केंद्र प्रभारी संदीप रजक पर भी तत्काल प्रभाव से आगे की कानूनी प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश दिए। प्रशासन की इस कार्रवाई से न केवल अवैध विक्रय में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया है, बल्कि ईमानदारी से व्यापार करने वाले किसानों और व्यापारियों के लिए यह एक सख्त संदेश है।

इस कार्रवाई में तहसीलदार शहपुरा पुष्पेंद्र पेन्द्रे, नायब तहसीलदार शैलेश गौर, और सहायक खाद्य अधिकारी जयंत असराठी भी मौजूद रहे। इन अधिकारियों की सतर्कता और दृढ़ता ने यह सुनिश्चित किया कि अवैध गतिविधियों को जड़ से उखाड़ फेंका जाए।

प्रशासन का कड़ा संदेश
एसडीएम वर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि अवैध रूप से धान विक्रय या खरीदने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने तहसील के अन्य धान खरीदी केंद्रों पर भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, ताकि इस तरह की गतिविधियों को जड़ से समाप्त किया जा सके।

इनका कहना है
हमारे द्वारा कल जो अमानक धान जप्त की गई है उसपर हम जिले से टीम बुलवा कर जांच करवाएंगे के और कहाँ कहाँ ऐसे अमानक धान की खरीदी की गई है और इसके साथ ही केंद्र प्रभारी के ऊपर एफआईआर की कार्यवाही भी की जायेगी

ऐश्वर्या वर्मा
एस डी एम शहपुरा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में डिंडौरी के एक किसान ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज दिए सुझाव

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया शहपुरा : आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को...

सोशल मीडिया पर भी अपनी सुरक्षा का रखोगे अगर ध्यान.., तो सायबर अपराधों से नही होना पड़ेगा परेशान…

इंदौर मध्य प्रदेश शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास मोतीतबेला में आयोजित कार्यशाला में,...

इंदौर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लाइव रहकर किया, लोगों की सायबर सुरक्षा संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान ।

इंदौर मध्य प्रदेश इंस्टाग्राम पर लाइव रहकर, एडीश्नल डीसीपी क्राइम ने महिला...

निशुल्क चर्म एवं कुष्ठ रोग शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल चंदेरी में किया गया

  45 मरीजों का डा शाक्य ने किया परीक्षण चंदेरी मुख्य चिकित्सा...