टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
15/01/25 मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया है
कि अबैध शराब बेचने की सूचना मिलने पर ग्राम वीरऊ में आरोपी संतोष यादव के घर पर छापामार कार्यवाही के दौरान आवकारी पुलिस पर ही जानलेवा हमला करने बाले 6 फरार आरोपियों को पुलिस की बनाई गई 7 टीमों ने 5 दिनों में पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आवकारी पुलिस से लूटा गया सामान मय शासकीय रिवाल्वर के आरोपियों से जप्त किया गया है। उक्त मामले का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि विगत 10 जनवरी को अवैध शराब बेचने की सूचना पर ग्राम वीरऊ में संतोष यादव के घर पर रेड कार्यवाही की, जिसमे आरोपी के घर पर अवैध शराब पाई गई, जिस पर आबकारी टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही थी, लेकिन कार्यवाही से बचने के लिए आरोपी संतोष यादव, संतोष यादव की पत्नि, संतोष यादव के पिता, रिंकू यादव, जित्तू यादव एवं दो अन्य व्यक्तियों द्वारा आबकारी टीम पर जान से मारने की धमकी देते हुए कट्टे, लाठी, डंडो, पत्थरो से हमला कर मारपीट शुरू कर दी। तथा हमलाबरों ने आबकारी टीम में शामिल अधिकारी की सर्विस रिवाल्वर, जिन्दा कारतूस एवं शासकीय दस्तावेज छीन लिए। जिस पर थाना दिगोड़ा में आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास सहित लूट और अन्य बीएनएस की धाराओं 296, 309(6), 132, 121(1), 324(5), 125, 351(3) के तहत मामला कायम किया गया। छापामार कार्यवाही के दौरान आरोपियों द्वारा किये गए जानलेवा हमले में आवकारी टीम से आवकारी उप निरीक्षक विजय सिंह, आरक्षक प्रहलाद प्रजापति, आरक्षक वीरेंद्र विस्वकर्मा,आरक्षक महेंद्र राय, सैनिक मानसिंह घोष, वाहन चालक देवेंद्र कुशवाहा को चोटे आई थी। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा एसडीओपी जतारा के नेतृत्व में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 7 टीमें गठित की गई। गठित पुलिस टीमों द्वारा मुखविर एवं साइबर सेल की सहायता से लगातार आरोपियों के मिलने के स्थानों परछापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमे पूर्व जिलाबदर आरोपी रिंकू यादव उम्र 29 साल, संतू उर्फ संतोष यादव उम्म्र 52 साल, महेश विश्वकर्मा उम्र 23 साल, वीरवती पति संतू उर्फ संतोष यादव उम्र 48 साल, खुशीराम उर्फ बडे यादव उम्र 72 साल एवं बृजनाथ उर्फ लाल सिंह कुशवाहा उम्र 23 साल को लूटी गयी एक सरकारी रिवाल्वर मय 5 राउण्ड कारतूस, बैग व दस्तावेज, सब इंस्पेक्टर के स्टार फ्लैग एवं घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिन्दा कारतूस के, तीन लाठी व पत्थरो समेत पकड़ा गया है। उक्त कार्रवाई में थाना दिगोड़ा, थाना लिधौरा, थाना मोहनगढ़, थाना जतारा, थाना बमोरीकला, थाना चंदेरा एवं चौकी जेवर व चौकी कनेरा, साइबर सेल स्टॉफ, जतारा एसडीओपी कार्यालय स्टाफ की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment