Policewala
Home Policewala नेपाल टेलीकॉम अधिकारियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण ‘”मिशन कर्मयोगी” ट्रेनिंग’ का शुभारंभ
Policewala

नेपाल टेलीकॉम अधिकारियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण ‘”मिशन कर्मयोगी” ट्रेनिंग’ का शुभारंभ

जबलपुर, BRBRAITT – जबलपुर स्थित BRBRAITT, एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान है, जो अपनी 83 वर्षों की समृद्ध विरासत के साथ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में, BRBRAITT जबलपुर में नेपाल टेलीकॉम अधिकारियों के लिए ‘लाइफ ट्रांसफॉर्मिंग सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग’ के उद्घाटन समारोह का आयोजन आज दोपहर 12 बजे किया गया।

इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नेपाल टेलीकॉम के 28 अधिकारी भाग ले रहे हैं। उन्हें आगामी दिनों में व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को रोल प्ले, एक्टिविटी, साइकोमेट्रिक सेल्फ-रिफ्लेक्शन और माइंड मैप तकनीक जैसे प्रभावशाली तरीकों का अभ्यास कराया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत सरकार के मिशन कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उन्नत संस्करण है, जिसे विशेष रूप से नेपाल टेलीकॉम के अधिकारियों के लिए तैयार किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री जगत बहादुर सिंह “अन्नू”, महापौर जबलपुर, ने अपने संबोधन में इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बाद, इमोशनल इंटेलिजेंस और माइंडफुलनेस की आवश्यकता बढ़ गई है। माइंड मैनेजमेंट ही लाइफ मैनेजमेंट है।”

इस अवसर पर BRBRAITT के प्रधान महाप्रबंधक एवं संस्थान प्रमुख, डॉ. मनीष शुक्ला (आईटीएस), ने कहा, “ऐसे प्रशिक्षण नए समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।” उन्होंने कहा, “संपूर्ण संस्थान ‘मिशन कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से नए संस्थानों को रचनात्मकता के साथ मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा।”
उन्होंने BRBRAITT की टीम और BSNL के प्रयासों की सराहना की, जो इन कार्यक्रमों के माध्यम से अधिकारियों को नई चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने नेपाल टेलीकॉम के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी श्री सूरज सिंह थापा की इस पहल की भी प्रशंसा की।

इस कार्यक्रम की सफलता में BRBRAITT के सभी अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा। इनमें बावस्कर जी, सोनू गुरुनानी, सुजाता, कोंडे जी, कनाडे जी, विशाल, कृष्णा कांत, प्रशांत, सुरेश, अभिषेक, शैलेश, विनय, जितेंद्र, कपिल आदि का विशेष उल्लेख किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. पंकज राय द्वारा किया गया।

डॉ. पंकज कुमार
फोन: +91 9425800850

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रैगांव जिला सतना से किया गया गिरफ्तार ।

मैहर मध्य प्रदेश पुलिस अधीक्षक मैहर श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के निर्देशन...

तुलसी जयंती एवं मुंशी प्रेमचंद जयंती पर साहित्य संगोष्ठी संपन्न

चंदेरी-मध्यप्रदेश लेखक संघ चन्देरी द्वारा गोस्वामी तुलसीदास एवं मुंशी प्रेमचंद की जयंती...