Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">इंटर स्कूल डिस्टिक कराटे चैंपियनशीप 2025: शहडोल में जिले के 100 बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया</span>
Policewala

इंटर स्कूल डिस्टिक कराटे चैंपियनशीप 2025: शहडोल में जिले के 100 बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया

शहडोल मध्य प्रदेश

शहडोल। जिले के रघुराज एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल डिस्टिक कराटे चैंपियनशीप 2025 में जिले के 100 से अधिक बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी कराटे की कला का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे आयोजन को एक नई पहचान मिली। प्रतियोगिता में शहडोल जिले के प्रमुख विद्यालयों जैसे- माध्यमिक शाला पहलवाह, वेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल, विराट मार्शल आर्ट, टी पी एस, केंद्रीय विद्यालय, रघुराज उत्कृष्ट विद्यालय, पंडित शम्भूनाथ यूनिवर्सिटी शहडोल और आर. के. मार्शल आर्ट शहडोल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम न केवल खेल के प्रति विद्यार्थियों की रुचि को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम बनकर सामने आया, बल्कि यह उनकी शारीरिक और मानसिक ताकत का भी प्रदर्शन था। इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन किया और कराटे के विभिन्न आसनों में अपनी दक्षता को दिखाया। यह प्रतियोगिता छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर साबित हुई।


कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव निगम ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राहुल सिंह राणा ने प्रतियोगिता की महत्ता और खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सबदर हुसैन और आशीष अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतियोगिता की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया और बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में शहडोल जिले के कई प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें प्रमोद विश्वकर्मा, राम किशोर चौरसिया, सरमन सिंह, संजय कधिकार, शिवानी नामदेव, प्राची सेन, रेशमा सिंह, रेशमा बसोर, सोहन सिंह, निर्मम चौधरी, देविका सिंह, उत्तम सिंह, अजुली सिंह, कनक सिंह, साक्षी माली, प्रार्थना गुप्ता, काव्या सिंह, तुषार जयसवाल, धनराज चौधरी, और निशा सिंह जैसे प्रमुख अधिकारी भी थे। इन सभी ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और प्रतियोगिता के सफल संचालन में अपना योगदान दिया। बीपीईएस समूह से जुड़े अजय कुमार सोधिया और दयानन्द सोधिया, जो खेल और युवा कल्याण विभाग से जुड़े हुए हैं, ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और छात्रों को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक किया।

अजय पाल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त का बड़ा एक्शन — बजाग जनपद CEO निलंबित

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया अंत्येष्टि सहायता राशि में लापरवाही पर संभागायुक्त...

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त एवं कार्यवाही

छिंदवाड़ा कलेक्टर के निर्देश में आबकारी टीम के द्वारा की गई गश्त...

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी

“प्रेम ह्रदय की स्वामिनी : राधा रानी” –डॉ रीना मालपानी इंदौर मध्य...