टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
🔘 अभियान अंतर्गत टीकमगढ़ पुलिस द्वारा गत दिवस 02 महिलाओं को किया गया दस्तयाब
🔘 थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गत दिवस थाना क्षेत्र की 01 गुमशुदा महिला को दस्तयाब कर किया परिवार के सुपुर्द
🔘 थाना लिधोरा द्वारा दिनांक 29/12/2024 को 01 गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एसडीओपी टीकमगढ़/जतारा के मार्गदर्शन में महिला सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में ऑपरेशन मुश्कान अंतर्गत समस्त थाना/चौकी द्वारा गुम बालक/बालिकाओं,महिलाओं की दस्तयाबी की सक्रिय कार्यवाही की जा रही है जिसमें टीकमगढ़ पुलिस द्वारा गुम बालिकाओं/महिलाओं का साइबर सेल एवं मुखबिर तंत्र से पता कर राज्य से एवं राज्य के बाहर से विभिन्न शहरों से दस्तयाब कर परिवार के सुपुर्द किया जा रहा है।
🔻 थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29/12/2024 को थाना क्षेत्र की गुमशुदा 01 महिला को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। जिस पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस की सराहना की । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकजशर्मा ,प्रधान आरक्षक भूपेंद्र ,मनीष भदोरिया,बृजकिशोर,हरेन्द्र तोमर,सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
🔻 थाना लिधोरा की पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की गुमशुदा महिला को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लिधोरा निरीक्षक गिरिजाशंकर बाजपेयी ,सहायक उप निरीक्षक असलम खान,सहित चौकी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
🚨 टीकमगढ़ पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ऑपरेशन मुश्कान में लगातार गुम बालिकाओं/महिलाओं की दस्तयाबी की कार्यवाही जारी रहेगी
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment